Flight Luggage Rules: फ्लाइट में लगेज के नियमों में बड़ा बदलाव, अब यात्री केवल एक ही बैग....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Dec, 2024 10:16 AM

flight luggage rules passengers bcas hand baggage airport flight

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। नागरिक उड्डयन ब्यूरो (BCAS) ने नए नियम जारी किए है।  BCAS ने हाल ही में हैंड बैगेज के नियमों में संशोधन किया है। इन नियमों का पालन न करने पर आपको एयरपोर्ट पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए...

नेशनल डेस्क:  हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। नागरिक उड्डयन ब्यूरो (BCAS) ने नए नियम जारी किए है।  BCAS ने हाल ही में हैंड बैगेज के नियमों में संशोधन किया है। इन नियमों का पालन न करने पर आपको एयरपोर्ट पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए निर्देशों के तहत अब यात्रियों को फ्लाइट के भीतर केवल एक ही हैंड बैग या केबिन बैग ले जाने की अनुमति दी गई है, चाहे यात्रा घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय।

एक हैंड बैग के अतिरिक्त अन्य सभी बैग को चेक-इन करवाना अनिवार्य होगा। सुरक्षा जांच और बढ़ती यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए BCAS और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने इन नियमों को सख्त बनाया है। एयरलाइंस ने भी इस बदलाव के अनुरूप अपने नियमों को संशोधित किया है।

एयर इंडिया के नए नियम
एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि नए नियमों के तहत प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को अधिकतम 7 किलो वजन का हैंड बैग ले जाने की अनुमति होगी। वहीं, बिजनेस या फर्स्ट क्लास के यात्रियों के लिए यह सीमा 10 किलोग्राम तय की गई है। बैग का आकार 40 सेंटीमीटर (लंबाई), 20 सेंटीमीटर (चौड़ाई) और 55 सेंटीमीटर (ऊंचाई) से अधिक नहीं होना चाहिए। बैग के कुल आयाम 115 सेंटीमीटर से ज्यादा होने पर यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा। हालांकि, 2 मई 2024 से पहले बुक किए गए टिकटों पर कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

इंडिगो एयरलाइंस के नियम
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, यात्री केवल 7 किलोग्राम तक का केबिन बैग ले जा सकते हैं, जिसका कुल आयाम 115 सेंटीमीटर से अधिक न हो। इसके अलावा, एक व्यक्तिगत बैग जैसे लेडीज बैग या लैपटॉप बैग ले जाने की अनुमति है, लेकिन इसका वजन 3 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। नियमों का पालन न करने पर अतिरिक्त शुल्क या जुर्माना लगाया जा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!