Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Jan, 2025 03:53 PM
हाल ही में भारत में घरेलू उड़ानों की ऊंची कीमतों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक चौंकाने वाला उदाहरण लंदन के स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर ने पेश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का टिकट दिल्ली से जैसलमेर के...
नेशनल डेस्क: हाल ही में भारत में घरेलू उड़ानों की ऊंची कीमतों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक चौंकाने वाला उदाहरण लंदन के स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर ने पेश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का टिकट दिल्ली से जैसलमेर के टिकट से सस्ता है। ग्रोवर ने अपनी इस अनुभव को साझा करते हुए घरेलू उड़ानों की कीमतों पर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
अंकित ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि वह अपने माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए दिल्ली से जैसलमेर की टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति के लिए जैसलमेर की फ्लाइट का टिकट 31,000 रुपये में मिल रहा था। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली से दुबई की फ्लाइट चेक की, जिसकी कीमत केवल 30,000 रुपये थी। यह देखकर उन्होंने जैसलमेर की बजाय दुबई की टिकट बुक कर ली।
टिकट की बढ़ती कीमतों से हैरानी
ग्रोवर ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले जब उन्होंने जैसलमेर की टिकट देखी थी, तब इसकी कीमत 15,000 रुपये थी। कुछ दिनों बाद यह बढ़कर 31,000 रुपये हो गई। उनकी इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस घटना पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने घरेलू उड़ानों की ऊंची कीमतों को लेकर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा कि ऐसी कीमतों के चलते लोग विदेश यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। अब लोग गोवा के बजाय वियतनाम और थाईलैंड जाना पसंद कर रहे हैं क्योंकि वहां का खर्च समान होता है।
दूसरी ओर, कुछ लोगों ने इस स्थिति को "डायनेमिक प्राइसिंग" का परिणाम बताया। एक यूजर ने कहा कि जैसलमेर का एयरपोर्ट छोटा है और वहां उड़ानों की मांग कम है, जिससे ऑपरेशन की लागत ज्यादा हो जाती है। इसके उलट, भारत और दुबई के बीच कई उड़ानें उपलब्ध हैं, जिससे टिकट सस्ते हो जाते हैं।
पहले भी उठ चुका है मुद्दा
फ्लाइट टिकट की बढ़ती कीमतों का मुद्दा नया नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी इस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली से कन्नूर की फ्लाइट का किराया 22,000 रुपये तक पहुंच गया है।
घरेलू उड़ानों की यह स्थिति यात्रियों के लिए असुविधाजनक साबित हो रही है। लोग अब सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रुख कर रहे हैं, जो भारत के पर्यटन उद्योग के लिए चिंता का विषय है।