छठ पूजा के बाद हवाई सफर करने वालों को लगा बड़ा झटका, महंगी हुईं टिकटें

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Nov, 2024 05:39 PM

flights price much costlier than foreign travel after chhath puja

छठ महापर्व के बाद अब देशभर के कई राज्यों से बिहार लौटने वाले लोगों को वापस अपने कामकाजी शहरों की ओर रवाना होना है, लेकिन इस दौरान एयर टिकट की कीमतों ने यात्रियों को परेशान कर दिया है। पटना से रांची जाने वाली फ्लाइट्स की स्थिति बेहद खराब है, क्योंकि...

नेशनल डेस्क. छठ महापर्व के बाद अब देशभर के कई राज्यों से बिहार लौटने वाले लोगों को वापस अपने कामकाजी शहरों की ओर रवाना होना है, लेकिन इस दौरान एयर टिकट की कीमतों ने यात्रियों को परेशान कर दिया है। पटना से रांची जाने वाली फ्लाइट्स की स्थिति बेहद खराब है, क्योंकि आज कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है। अगर किसी को रांची जाना है, तो उन्हें दिल्ली के रास्ते जाना होगा और इसके लिए उन्हें एक इकॉनमी क्लास का टिकट 34,000 रुपए का मिलेगा।

पटना से रांची जाने की कोई टिकट उपलब्ध नहीं

पटना से रांची जाने वाले यात्रियों के लिए आज और कल के लिए कोई भी टिकट नहीं मिल रही है। अगर किसी को रांची जाना है, तो उन्हें दिल्ली होते हुए जाना होगा, जिसके लिए एक इकॉनमी क्लास का टिकट 34,000 रुपए तक का हो सकता है। पटना एयरपोर्ट के बुकिंग काउंटर पर कर्मचारियों ने बताया कि आज के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी उपलब्ध नहीं हैं और कल के लिए भी रांची के लिए कोई टिकट नहीं मिल रही।

मुंबई, दिल्ली, पुणे और अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट टिकट महंगे

पटना से मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, जयपुर, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। यात्रियों से बातचीत के अनुसार, अक्टूबर के अंत में टिकट बुक कराते समय कीमतों में तेज़ी देखी गई है। उदाहरण के लिए पटना से मुंबई जाने वाले राहुल ने अपनी टिकट 17 अक्टूबर को बुक की थी, तब उन्हें 18,000 रुपए का भुगतान करना पड़ा था, लेकिन अब वही टिकट 25,000 रुपए तक जा चुकी है। वे अब टिकटों की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे हैं।

अहमदाबाद जाने के लिए परिवार ने खर्च किए एक लाख रुपए

पटना से अहमदाबाद जाने के लिए एक परिवार ने एक हफ्ते पहले टिकट बुक की थी। उन्हें 25,000 रुपये प्रति टिकट का भुगतान करना पड़ा, जिससे पूरे परिवार को चार टिकटों के लिए कुल एक लाख रुपए खर्च करने पड़े। यह परिवार अब अहमदाबाद वापस लौट रहा है। आम दिनों में ये टिकट 7-8 हजार रुपए के आसपास मिल जाते हैं, लेकिन त्योहारों के मौसम में कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

पहले बुक करने वाले रहे फायदे में

कुछ यात्रियों ने पहले ही यात्रा के लिए टिकट बुक कर ली थी और अब वे काफी सस्ते में यात्रा कर पा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर पटना से चंडीगढ़ जा रहे तीन सदस्यों के परिवार ने फरवरी में ही टिकट बुक कर ली थी। तब टिकट की कीमत महज 4,500 रुपए थी और अब वे बेहद सस्ते में यात्रा कर रहे हैं। इसी तरह पटना से जयपुर जाने वाले परिवार ने अगस्त में ही टिकट बुक कराई थी, तब भी 10,000 रुपये प्रति टिकट की कीमत चुकानी पड़ी थी।

पटना से दिल्ली और अन्य शहरों के लिए फ्लाइट टिकट पर भी प्रीमियम बढ़ा

पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स की कीमत भी बढ़ गई है। आज रात 12:15 बजे की फ्लाइट के लिए आपको 18,000 रुपए से ज्यादा का भुगतान करना होगा, जबकि 11 नवंबर की सुबह की फ्लाइट के लिए 21,000 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है। इन बढ़ी हुई कीमतों से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है, खासकर उन लोगों को जो अचानक यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!