Breaking




Flipkart Sale: Flipkart पर AC से Smart TV तक बंपर ऑफर्स, Split AC सिर्फ ₹20,990 में, 54% की जबरदस्त छूट

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Apr, 2025 01:12 PM

flipkart super cooling days sale flipkart special sale ac fridge tv

गर्मी शुरू हो चुकी है और अगर आप इस सीजन में अपने घर को ठंडा रखने की तैयारी में हैं, तो Flipkart की Super Cooling Days सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। इस खास सेल में एसी, फ्रिज, टीवी, कूलर और स्मार्ट फैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त...

नेशनल डेस्क: गर्मी शुरू हो चुकी है और अगर आप इस सीजन में अपने घर को ठंडा रखने की तैयारी में हैं, तो Flipkart की Super Cooling Days सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। इस खास सेल में एसी, फ्रिज, टीवी, कूलर और स्मार्ट फैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है – और वो भी 80% तक की। यह मौका है Godrej, LG, Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स के बेहतरीन एसी और फ्रिज को भारी डिस्काउंट में खरीदने का। वहीं Realme, Vu, Blaupunkt, TCL जैसे स्मार्ट टीवी भी बेहद किफायती दाम में उपलब्ध हैं।

AC खरीदिए आधे दाम में!

इस सेल में LG के 2025 मॉडल वाले AI Plus Convertible Split AC पर 47% तक की छूट दी जा रही है। इस एसी की असली कीमत ₹91,990 है, लेकिन सेल में इसे सिर्फ ₹48,490 में खरीदा जा सकता है। साथ ही 10% का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

MarQ ब्रांड का 3 स्टार रेटिंग वाला Split AC सिर्फ ₹20,990 में मिल रहा है, जो 54% की जबरदस्त छूट के साथ आता है। वहीं, Voltas का एक प्रीमियम AC भी ₹75,990 की जगह मात्र ₹41,990 में उपलब्ध है, यानी 44% का डिस्काउंट।

फ्रिज पर मिल रहे बंपर ऑफर

LG का 185 लीटर का सिंगल डोर फ्रिज अब ₹17,490 में मिल रहा है, जिसमें आपको 26% की छूट मिलेगी। वहीं Godrej का डबल डोर फ्रिज सिर्फ ₹29,990 में और Realme TechLife का 253 लीटर फ्रिज 48% की छूट के साथ ₹19,990 में उपलब्ध है।

स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट

अगर आप नया स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। Realme के टीवी की शुरुआती कीमत अब ₹9,999 से शुरू हो रही है। वहीं Blaupunkt का 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी ₹23,899 में मिल रहा है। Samsung का 4K टीवी भी अब सिर्फ ₹22,999 में खरीदा जा सकता है। LG, Sony जैसे टॉप ब्रांड्स के टीवी पर भी 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!