mahakumb
budget

निर्मला के बजट से एफएमसीजी और ऑटो शेयरों ने लगाई दौड़

Edited By Radhika,Updated: 01 Feb, 2025 07:42 PM

fmcg and auto stocks raced with nirmala s budget

शनिवार को वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट के दौरान शेयर बाज़ार में भले ही उतार चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन बजट के डायरेक्ट टैक्स वाले भाग पर आते ही एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने दौड़ लगा दी।

बिज़नेस डेस्क: शनिवार को वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट के दौरान शेयर बाज़ार में भले ही उतार चढ़ाव देखने को मिला हो लेकिन बजट के डायरेक्ट टैक्स वाले भाग पर आते ही FMCG और ऑटो सेक्टर के शेयरों ने दौड़ लगा दी। वित्त मंत्री द्वारा 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त किए जाने की घोषणा के बाद बाम्बे स्टॉक एक्चेंज का FMCG इंडेक्स 2.91 % उछल कर 597.49 अंक की तेज़ी के साथ 21152.76 अंक पर बंद हुआ, जबकि बीएस की ऑटो इंडेक्स में 901.30 अंकों की तेजी देखने को मिली।

ये 1.75% की तेज़ी के साथ 52428.15 अंक पर बंद हुआ। इस सेक्टर के 11 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते हुए नजर आए। इसी प्रकार एफएमसीजी सेक्टर में भी 11 शेयरों में तेज़ी के साथ कारोबार हुआ।  

गॉडफ्रे फिलिप्स और रेडिको के शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी
FMCG सेक्टर में गॉडफ्रे फिलिप्स और रेडिको के शेयरों में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिली और गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 9.81% और रेडिको का शेयर 9.36% उछलकर बंद हुआ। इस सेक्टर के अन्य शेयरों में भी 4% से ज़्यादा का उछाल देखा गया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!