Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jan, 2025 01:59 PM
राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना किया जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे लोग परेशान हैं। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और सीकर जैसे शहरों...
नेशनल डेस्क. राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर का सामना किया जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे लोग परेशान हैं। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राज्य के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर और सीकर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया। इन शहरों में पूरे दिन घना कोहरा और सर्द हवाएं चलती रहीं, जिसके कारण दिन में भी रात जैसी सर्दी महसूस हुई।
बृहस्पतिवार से राहत की संभावना
मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का असर भी देखने को मिला है। वहीं बुधवार सुबह राज्य के कई हिस्सों में घना से लेकर अति घना कोहरा दर्ज किया गया।
राज्य में सबसे अधिक और सबसे कम तापमान
राज्य में बुधवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा माउंट आबू, पिलानी, सिरोही, फतेहपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर और अलवर जैसे स्थानों पर भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजस्थान के शीतलहर प्रभावित क्षेत्र
राजस्थान के पहाड़ी इलाकों, जैसे माउंट आबू में भी सर्दी बढ़ी हुई है। पिलानी और सिरोही में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, फतेहपुर और श्रीगंगानगर में 5.1 डिग्री, अजमेर में 5.3 डिग्री और अलवर में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।