Edited By Rahul Rana,Updated: 12 Apr, 2025 05:03 PM
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसलिए सरकार झुग्गी बस्तियों और निर्माण स्थलों के निकट 100 अटल कैंटीन खोलने की योजना बना रही है। हनुमान जयंती...
नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसलिए सरकार झुग्गी बस्तियों और निर्माण स्थलों के निकट 100 अटल कैंटीन खोलने की योजना बना रही है। हनुमान जयंती के मौके पर शालीमारबाग निर्वाचन क्षेत्र के एक मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने एक स्वचालित चपाती बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया, जिससे एक घंटे में 1200 रोटियां बनाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें 100 अटल कैंटीन खोलनी हैं, जिससे दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। हम झुग्गी-झोपड़ियों और निर्माण स्थलों के पास ये कैंटीन खोलने की योजना बना रहे हैं, जहां भोजन उपलब्ध कराने के लिए ऐसी स्वचालित मशीनें लगाई जाएंगी।'' मुख्यमंत्री ने इस वित्तीय वर्ष के लिए मार्च में दिल्ली का बजट पेश किया था, जिसमें गरीबों और जरूरतमंदों को मामूली शुल्क पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए राजधानी में अटल कैंटीन खोलने के वास्ते 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू की गई अटल कैंटीन कई भाजपा शासित राज्यों में भी संचालित की जा रही है। गुप्ता ने कहा कि शालीमार बाग स्थित सिद्ध कात्यायनी देवी मंदिर में स्वचालित चपाती बनाने वाली मशीन दैनिक ‘अन्न सेवा' में मदद करेगी, जिससे गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास' की धारणा के अनुरूप गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए समाज को साथ लेकर चलने का कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अगर समाज ऊपर उठेगा तो देश हर रोज कई कदम आगे बढ़ेगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भगवान हनुमान से प्रार्थना की है कि वे उनकी सरकार के ‘विकसित दिल्ली' के प्रयासों को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि जब समाज के सभी वर्ग आगे आएंगे और अपनी भूमिका निभाएंगे तो चीजें सही दिशा में आगे बढ़ेंगी।