Edited By Mahima,Updated: 13 Aug, 2024 02:34 PM
सोशल मीडिया पर इन दिनों तमिलनाडु के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के फुटबॉल कोच का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोच अपने टीम के खिलाड़ियों को मैच हारने के बाद बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने लोगों में...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों तमिलनाडु के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के फुटबॉल कोच का एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कोच अपने टीम के खिलाड़ियों को मैच हारने के बाद बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने लोगों में गहरा आक्रोश उत्पन्न किया है और कई लोगों ने कोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच अन्नामलाई नामक शिक्षक, स्कूल की फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को बाल पकड़कर थप्पड़ और लातों से मार रहे हैं। कोच खिलाड़ियों को जमीन पर बैठाकर एक-एक करके उनकी गलतियों को उजागर करते हुए सजा दे रहे हैं। इस दौरान, वह कभी थप्पड़ मारते हैं, कभी लातें चलाते हैं और कभी उनके बाल नोंचते हैं। खिलाड़ियों के चारों ओर मौजूद भीड़ चुपचाप इस बर्बरता का तमाशा देखती रही।
वीडियो में कोच खिलाड़ियों से सवाल पूछते हुए सुनाई दे रहे हैं। वह एक खिलाड़ी से पूछते हैं, "क्या तुम औरत हो? कैसे गोलकिपर ने स्कोर किया?" फिर दूसरे से पूछते हैं, "तुमने गेंद को अपने पास से कैसे जाने दिया? जरा सा प्रेशर नहीं सह सकते?" एक अन्य खिलाड़ी को पीटते हुए वह कहते हैं, "कोई कम्युनिकेशन क्यों नहीं किया?" यह घटना तमिलनाडु के सलेम जिले में मेट्टूर के पास एक सरकारी स्कूल में हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कोच के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया है।
एक यूजर ने लिखा, "इसको तो सलाखों के पीछे होना चाहिए।" दूसरे ने कहा, "दुर्भाग्यवश, यह पहली बार नहीं हुआ है। मैं भी देखता हूं कि कई युवा कोच अपने खिलाड़ियों को हार के बाद अपमानित करते हैं।" एक और यूजर ने लिखा, "इसको फुटबॉल से बैन कर देना चाहिए।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने शिक्षक को निलंबित कर दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।"