Edited By Mahima,Updated: 16 May, 2024 10:14 AM
भारत के महान फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है।सुनील 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
नेशनल डेस्क: भारत के महान फुटबॉल आइकन सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास का ऐलान किया है। सुनील 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की और कहा कि वे कुवैत के साथ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। वीडियो में उन्होंने अपने सफर पर बात की है और कहा कि अब नए लोगों को मौका देने का समय है। 39 साल के सुनील छेत्री ने भारत के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं।
I'd like to say something... pic.twitter.com/xwXbDi95WV
— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) May 16, 2024
संन्यास का ऐलान के साथ याद किया अपना सफर
सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने देश के लिए 150 मैचों में 94 गोल किए। इंटरनेशनल गोलस्कोररों की सूची में वह इस समय चौथे स्थान पर हैं। संन्यास की घोषणा करते हुए छेत्री ने अपने सफर को याद किया और कहा, "मुझे आज भी याद है जब मैंने अपना पहला मैच खेला था। मेरा पहला मैच, मेरा पहला गोल, ये मेरे सफर का सबसे यादगार पल रहा।"उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश के लिए इतने मैच खेल जाऊंगा।"उन्होंने आगे कहा कि जब उन्होंने संन्यास लेने का तय किया तो उन्होंने सबसे पहले अपने माता-पिता और पत्नी को इस बारे में बताया।