चंद पैसों के लिए गर्भवती पत्नी को कंट लगाकर उतारा मौत के घाट, पति को उम्रकैद

Edited By Parveen Kumar,Updated: 19 Mar, 2025 07:27 PM

for a few bucks a man strangulated his pregnant wife to death

राजस्थान के सीकर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 10 सप्ताह की गर्भवती पत्नी को करंट लगाकर मार डाला।

नेशनल डेस्क : राजस्थान के सीकर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी 10 सप्ताह की गर्भवती पत्नी को करंट लगाकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दहेज के लालच में उसने यह जघन्य अपराध किया।

शादी से पहले खुद को बताया था बड़ा अधिकारी

आरोपी देवीसिंह ने शादी से पहले खुद को BSNL का अधिकारी बताया, लेकिन बाद में पता चला कि वह सिंगापुर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शादी के बाद से ही वह पत्नी कैलाश कंवर से दहेज की मांग कर रहा था।

आखिरी कॉल: 'बुरी तरह पीट रहे हैं, मुझे ले जाओ'

9 अप्रैल 2017 को मृतका ने अपने परिवार को फोन कर बताया था कि उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है और वह डर गई है। उसकी मां ने उसे समझाया कि सुबह भाई आकर ले जाएगा, लेकिन अगली सुबह परिवार को उसकी मौत की खबर मिली।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

परिवार जब घर पहुंचा तो कैलाश का शव बिस्तर के नीचे पड़ा था। उसके शरीर पर चोट और जलने के निशान थे। पैरों की पायजेब तक जली हुई थी। पति ने दावा किया कि उसे आटा चक्की से करंट लगा, लेकिन पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि उसे जानबूझकर करंट के झटके दिए गए थे।

कोर्ट का फैसला: उम्रकैद और 50 हजार रुपये जुर्माना

सीकर के अपर सेशन न्यायालय संख्या 1 ने पति देवीसिंह को हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मृतका के परिवार ने कहा कि आरोपी ने झूठ बोलकर शादी की और फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा। उन्होंने मांग की है कि दोषी को और कड़ी सजा मिले।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!