देश में पहली बार डीजल के मुकाबले ज्यादा हुई सीएनजी कारों की बिक्री, जानें पूरी डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Aug, 2024 04:37 PM

for the first time in the country more cng cars were sold than diesel

देश में पहली बार सीएनजी कारों ने बिक्री के मामले में  डीजल कारों को पछाड़ दिया है। यह रिकॉर्ड बीती अप्रैल-जून तिमाही में बना है। मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में हर तीसरी कार सीएनजी में बेची। इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में उसने...

ऑटो डेस्क. देश में पहली बार सीएनजी कारों ने बिक्री के मामले में  डीजल कारों को पछाड़ दिया है। यह रिकॉर्ड बीती अप्रैल-जून तिमाही में बना है। मारुति सुजुकी के अनुसार, कंपनी ने घरेलू बाजार में हर तीसरी कार सीएनजी में बेची। इस साल की अप्रैल-जून तिमाही में उसने 10.3 लाख वाहन बेचे, जिनमें से 1,88,868 यानी 18.41% वाहन सीएनजी थे। पिछले साल जून में सीएनजी का मार्केट शेयर 13.63% और डीजल कारों का 18.34% था। ऑटोमोबाइल रिसर्च फर्म जैटो डायनेमिक के डेटा के अनुसार, मारुति सुजुकी के आंकड़े भी इसी तरह के हैं।

PunjabKesari

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों में सीएनजी वाहनों के प्रति आकर्षण बढ़ने के कारणों में सीएनजी के नए मॉडल, सीएनजी स्टेशनों की बढ़ती संख्या और नई डिज़ाइन शामिल हैं। उदाहरण के लिए टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी मॉडल के साथ ट्विन सिलिंडर टेक्नोलॉजी पेश की है। मारुति सुजुकी के चीफ इन्वेस्टर रिलेशंस ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि इस तिमाही में सीएनजी की बिक्री में राजस्थान, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल और बिहार जैसे नए क्षेत्रों में काफी वृद्धि हुई है।

PunjabKesari

जैटो डायनेमिक के प्रेसिडेंट और डायरेक्टर रवि भाटिया ने कहा कि अब ग्राहकों को सीएनजी में बेहतर ऑप्शंस मिल रहे हैं। उदाहरण के लिए हुंडई मोटर ने अपने पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस को डुअल सिलेंडर के साथ लॉन्च किया है। वर्तमान में लगभग 24 सीएनजी मॉडल उपलब्ध हैं, जो जून 2023 में 20 और जून 2022 में 13 थे। इसके प्राइमरी ग्राहक टैक्सी चालक और फ्लीट ऑपरेटर्स हैं।

PunjabKesari

सीएनजी वाहनों की बिक्री में वृद्धि के साथ सीएनजी स्टेशनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। जून 2024 में 6,956 सीएनजी स्टेशन थे। वहीं जून 2021 में यह संख्या 3,180 थी। हालांकि, इस दौरान दिल्ली में सीएनजी की कीमत 70% बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलो हो गई, जबकि जून 2021 में यह 44.30 रुपये प्रति किलो थी। फिर भी सीएनजी की कीमत पारंपरिक ईंधन के मुकाबले काफी कम है।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!