mahakumb
budget

मियां मिट्ठू फिर चर्चा में: पाकिस्तान में अब चीनी लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन, जेसिका बना दी सायरा खातून

Edited By Tanuja,Updated: 02 Feb, 2025 04:07 PM

forced conversion of a chinese girl in pak jessica becomes saira

पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से लड़कियों, के खिलाफ हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में...

Peshawar: पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से लड़कियों, के खिलाफ हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान में यह एक सामान्य घटना बन चुकी है, और अब तक कई घटनाओं में हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया गया है। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें चीन की एक लड़की (Chinese girl) को जबरन धर्म परिवर्तन (Forced conversion) कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना के पीछे कुख्यात मौलवी मियां मिट्ठू का हाथ था, जो पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाने के लिए कुख्यात है। चीन के एक शहर की रहने वाली 25 वर्षीय लड़की डॉ. मिस जेसिका (Jessica) पाकिस्तान के दहारकी स्थित भरचुंडी शरीफ दरगाह गईं, जहाँ उनका जबरन धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाया गया।

 

मियां मिट्ठू ने इस्लाम धर्म कबूल करवाने के बाद उन्हें कलमा पढ़वाया और उन्हें "सायरा खातून" (Saira Khatoon) नाम दिया। मियां मिट्ठू के मुताबिक, यह उनका 25वां धर्म परिवर्तन था। मियां मिट्ठू ने जेसिका को धर्म परिवर्तन के बाद '25 नंबर का सर्टिफिकेट' भी दिया, जो इस बात का संकेत था कि अब तक इस गिरोह ने 25 अन्य लोगों का धर्म परिवर्तन करवा दिया था।  जेसिका के धर्म परिवर्तन के इस मामले को पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के खिलाफ एक और हमले के रूप में देखा गया। हिंदू समुदाय के अधिकारों के लिए काम करने वाले महेश वासु के अनुसार, इस घटना ने पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन को और अधिक उजागर किया है।

 

मियां मिट्ठू (Mian Mithu) पाकिस्तान के सिंध प्रांत का कुख्यात मौलवी है, जो लगातार हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवा रहा है। वह पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन का एक 'फैक्ट्री' चला रहा है, जिसमें अल्पसंख्यक लड़कियों को निशाना बनाया जाता है। मियां मिट्ठू ने कई बार दावा किया है कि उसने अब तक सैकड़ों लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया है। यह एक व्यवस्थित और संगठित अपराध है, जिसमें मियां मिट्ठू और उसके गिरोह के सदस्य शामिल हैं। मियां मिट्ठू पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों को धोखे से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करता है, और इस तरह के धर्म परिवर्तन के लिए पाकिस्तान में एक पूरे गिरोह का संचालन करता है। 2019 से 2023 तक, पाकिस्तान में 1774 से ज्यादा हिंदू लड़कियों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया गया है।

 

मियां मिट्ठू और उसके जैसे अन्य मौलवियों द्वारा यह कार्य किया जाता है, जो पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराधों के मास्टरमाइंड हैं। इसके अलावा, मियां मिट्ठू के अलावा पाकिस्तान में कुछ अन्य मौलवी भी हैं जो इस तरह के धर्म परिवर्तन के मामलों में शामिल हैं। एक ऐसा ही नाम है 'बाबा साई' (हाफिज गुलाम मोहम्मद सोहो), जो सिंध के मीरपुर बथोरो में सत्यानी शरीफ दरगाह चला रहा है। बाबा साई का दावा है कि उसने सिंध के कई गांवों को सामूहिक रूप से इस्लाम धर्म में परिवर्तित किया है। बाबा साई और मियां मिट्ठू के गिरोह पाकिस्तान में सामूहिक धर्म परिवर्तन के मुख्य केंद्रों में से एक हैं। पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। 2019 से 2023 तक, पाकिस्तान में 1774 से ज्यादा हिंदू लड़कियों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया गया है।

 

इन घटनाओं में से कई मामलों में लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया है, और उन्हें घर से निकाल दिया गया है। पाकिस्तान में इस तरह के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए गंभीर खतरे का संकेत हैं। भारत और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पाकिस्तान में हो रहे इन अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। भारत ने पाकिस्तान से इन घटनाओं को रोकने की मांग की है और पाकिस्तान के इन कृत्यों की कड़ी निंदा की है। इंटरनेशनल कम्युनिटी ने भी पाकिस्तान सरकार से अपील की है कि वह इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए और धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों का सम्मान करे। पाकिस्तान सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि वह धर्म परिवर्तन की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!