Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Mar, 2025 04:17 PM

दिल्ली पुलिस ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सनोज पर आरोप है कि उन्होंने एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर चार साल तक उसका यौन शोषण किया। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद उन्हें...
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है। सनोज पर आरोप है कि उन्होंने एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर चार साल तक उसका यौन शोषण किया। दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद उन्हें गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
3 बार जबरन कराया गर्भपात
डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर झांसी की एक युवती ने फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर चार साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने 3 बार उसका जबरन गर्भपात कराया और उसे धमकियां भी दीं। पीड़िता के अनुसार, सनोज ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए और उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी।

टिकटाॅक, इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी मुलाकात
पीड़िता के मुताबिक. 2020 में टिकटाॅक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और फिर 17 जून 2021 को सनोज ने उसे झांसी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। वहीं, जब उसने मिलने से मना किया तो सनोज ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी। जिसके बाद अगले दिन वह उससे मिलने गई। जहां सनोज ने एक रिसॉर्ट में ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
'मुंबई ले जाकर लिव-इन में रखा और...'
पीड़िता ने आरोप लगाया कि सनोज ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कहा कि सनोज ने उसे मुंबई ले जाकर लिव-इन में रखा, जहां उसका शोषण और मारपीट जारी रही।

पुलिस ने गर्भपात के मेडिकल दस्तावेज भी जुटाए
DCP सेंट्रल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 6 मार्च 2024 को नबी करीम थाने में बलात्कार, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गर्भपात के मेडिकल दस्तावेज भी जुटाए हैं।