mahakumb

Video: विदेशी शख्स ने कराया देसी स्ट्रीट मसाज, तरीका देखकर घबरा गए Indians, लोग बोले- पिटने के पैसे भी दिए हैं क्या?

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Feb, 2025 12:45 PM

foreigner gets head massage on mumbai desi streets

प्रसिद्ध विदेशी इंफ्लुएंसर क्रिस्टन हैनबी इस समय अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं और वे भारत की विभिन्न जगहों और वहाँ की अनोखी चीज़ों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। हाल ही में क्रिस्टन मुंबई की सड़कों पर देसी हेड मसाज यानी चंपी लेते हुए नजर आए जोकि सड़क...

नेशनल डेस्क। प्रसिद्ध विदेशी इंफ्लुएंसर क्रिस्टन हैनबी इस समय अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं और वे भारत की विभिन्न जगहों और वहाँ की अनोखी चीज़ों को एक्सप्लोर कर रहे हैं। हाल ही में क्रिस्टन मुंबई की सड़कों पर देसी हेड मसाज यानी चंपी लेते हुए नजर आए जोकि सड़क किनारे एक खास तरीके से किया जा रहा था।

PunjabKesari

चंपी का पारंपरिक तरीका

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति क्रिस्टन को हेड मसाज दे रहा है। इस मसाज में कभी वह सिर पर जोरदार तरीके से थपकी देता है तो कभी ऐसा लगता है कि जैसे थप्पड़ मारे जा रहे हों। लेकिन क्रिस्टन मुस्कुराते हुए पूरी तरह से इस चंपी का मजा ले रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्हें सड़क पर बैठाकर भी मसाज दिया जा रहा है और वे खुशी-खुशी इसका आनंद ले रहे हैं।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kristen Hanby (@kristenhanby)

 

 

वीडियो पर मिल रहे अच्छे रिव्यू

क्रिस्टन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @kristenhanby पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "भारत का फेमस स्ट्रीट मसाज।" वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

➤ एक यूजर ने लिखा, "मैं बहुत बदकिस्मत हूं कि आप भारत में हैं लेकिन मैं आपसे नहीं मिल सकता।"
➤ दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "क्रिस्टन, क्या तुमने सिर्फ पिटने के लिए पैसे दिए हैं?"
 

PunjabKesari

 

➤ तीसरे यूजर ने पूछा, "आप भारत कब आए?"
➤ चौथे यूजर ने लिखा, "मैंने क्यों सोचा कि वह मौके का फायदा उठाकर तुम्हें थप्पड़ मारेगा?"

इस देसी स्ट्रीट मसाज पर आपकी क्या राय है?

लोग इस देसी हेड मसाज के बारे में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रिस्टन का यह अनुभव उनके फॉलोअर्स को और किस तरह प्रभावित करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!