Edited By Utsav Singh,Updated: 18 Aug, 2024 05:24 PM
देश में पिछले कई दिनों से झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। वहीं आज जब वे दिल्ली पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट...
नेशनल डेस्क : देश में पिछले कई दिनों से झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। वहीं आज जब वे दिल्ली पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की मुझे लेकर जो भी अफवाहे फैलाई जा रही है, वह सब झूठ है। मैं कही नहीं जा रहा हूं। मैं अभी जिस पार्टी में हूं वहीं रहूंगा। मैं दिल्ली अपने निजी काम से आया था। यहां मुझे अपनी बेटी से मिलना है।