Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Feb, 2025 12:18 PM
![former cm daughter cheated of crore in the name of making film](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_16_264119841acc-ll.jpg)
उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल से फिल्म में रोल दिलवाने और प्रमोट करने के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल से फिल्म में रोल दिलवाने और प्रमोट करने के नाम पर चार करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। आरुषि पोखरियाल ने तहरीर में बताया कि वह खुद भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में काम कर रही हैं। हिमश्री फिल्म्स के जरिये अभिनय और फिल्म निर्माण के कार्य में जुड़ी हुई हैं। पिछले साल, मानसी वरुण वागला और वरुण प्रमोद कुमार वागला, जो कि मुंबई के फेयरी लैंड जुहू के निवासी हैं, उनके देहरादून स्थित घर पर आए थे। वागला दंपत्ति ने आरुषि से मुलाकात करते हुए बताया कि वह मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और उनकी फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” में शनाया कपूर और विक्रांत मेसी जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं।
आरोपियों ने आरुषि से फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल दिलवाने का वादा किया और इसके बदले उनसे पांच करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए कहा। साथ ही यह भी झांसा दिया कि इस फिल्म के जरिए वह 15 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमा सकती हैं।
चार करोड़ रुपये का भुगतान
फिल्म निर्माता वागला दंपत्ति ने आरुषि को यह भरोसा दिलाया कि वह अपनी इच्छा के अनुसार रोल की स्क्रिप्ट को फाइनल कर सकती हैं। अगर रोल पसंद नहीं आता तो पांच करोड़ रुपये 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने का वादा भी किया गया। इस आश्वासन के बाद, आरुषि ने वागला दंपत्ति के कहने पर 10, 27, 30 अक्टूबर और 19 नवंबर 2024 को चार किस्तों में कुल चार करोड़ रुपये दे दिए।
रोल नहीं मिला, पैसा भी नहीं लौटाया
आरुषि का कहना है कि एक बार रुपये देने के बाद उन्हें न तो फिल्म में कोई रोल मिला और न ही उनके पैसे वापस किए गए। इसके बाद, उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया। अब तक आरोपियों की तरफ से कोई भी काम नहीं दिया गया और न ही रुपये लौटाए गए।
आरोपियों का पलटवार
पूर्व सीएम की बेटी से ठगी का मामला बढ़ने के बाद फिल्म निर्माता वागला दंपत्ति ने आरुषि पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म में अपने किरदार को बढ़ाने का दबाव बना रही थीं। वागला दंपत्ति का कहना है कि जब आरुषि फिल्म के साथ जुड़ी थीं, तो उन्होंने उन पर लगातार दबाव डालना शुरू कर दिया था, जिसके कारण फिल्म की प्रोडक्शन प्रक्रिया में रुकावटें आईं। आरुषि ने इन आरोपों को खारिज करते हुए फिल्म निर्माता वागला दंपत्ति पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और कहा कि उन्हें धोखा देकर पैसे लिए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले को लेकर पुलिस में हड़कंप मच गया है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरुषि पोखरियाल की तहरीर पर फिल्म निर्माता वागला दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।