mahakumb

पूर्व CM की बेटी आरुषि निशंक के साथ धोखाधड़ी, फिल्म हीरोइन बनाने का झांसा देकर ठगे 4 करोड़

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 10:12 AM

former cm s daughter aarushi nishank cheated duped of rs 4 crore

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से एक फिल्म हीरोइन के रोल का झांसा देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं। इस मामले में आरुषि के पति अभिनव पंत ने मुंबई के दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...

नेशनल डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से एक फिल्म हीरोइन के रोल का झांसा देकर चार करोड़ रुपए ठग लिए गए हैं। इस मामले में आरुषि के पति अभिनव पंत ने मुंबई के दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। रमेश पोखरियाल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रहे हैं।

ना हीरोइन बनाया, ना फिल्म दी, ऊपर से 4 करोड़ हड़प लिए... पूर्व CM की बेटी  के साथ हुआ बड़ा कांड! पहुंचीं थाने | Republic Bharat

 

इस मौके पर आरुषि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह हिमश्री फिल्म्स नाम की फर्म के जरिए फिल्म निर्माण और एक्टिंग करती हैं। इस दौरान मुंबई के दो लोगों मानसी वरुण और वरुण प्रमोद ने खुद को फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताकर उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने आरुषि से कहा कि उन्हें एक फिल्म में लीड रोल मिलेगा लेकिन इसके बदले पांच करोड़ रुपए की डिमांड की। साथ ही यह दावा किया कि फिल्म बनने के बाद आरुषि को तीन गुना मुनाफा होगा।

वहीं आरुषि ने इस प्रस्ताव से प्रभावित होकर करीब चार करोड़ रुपए आरोपियों को दे दिए लेकिन न तो फिल्म बनी और न ही पैसे वापस किए गए।

 

Big News : पूर्व सीएम निशंक की बेटी के साथ करोड़ों की ठगी, फिल्म में रोल  दिलाने का दिया था झांसा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In  Hindi, उत्तराखंड समाचार

 

हवा हो गए वादे

आरोपियों ने आरुषि से पहले दो करोड़ रुपए लेकर आश्वासन दिया था कि वे अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम से उन्हें प्रमोट करेंगे। इसके बाद यह वादा किया गया कि फिल्म की पटकथा और प्रमोशन फाइनल करने के बाद बाकी दो करोड़ रुपए की दूसरी किस्त ली जाएगी लेकिन आरुषि का कहना है कि न तो उनका प्रमोशन हुआ और न ही फिल्म की भूमिका और पटकथा फाइनल की गई।

Arushi Nishank Files Fraud Complaint: पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी आरुषि निशंक  4 करोड़ की ठगी का हुईं शिकार, फिल्म प्रोड्यूसरों पर ठगी और धमकी का लगाया  आरोप ...

 

आंखों की गुस्ताखियां

आरुषि के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें बताया था कि वे शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के साथ एक फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" बना रहे हैं। अगर वह फिल्म में एक हीरोइन का रोल करेंगी तो न सिर्फ उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ख्याति मिलेगी बल्कि मुनाफा भी होगा।

 

यह भी पढ़ें: Dating App Scam Alert: वो बुलाती है मगर जाने का नहीं...Valentine's Day पर इन डेटिंग ऐप्स का सोच-समझकर करें इस्तेमाल!

 

फिलहाल यह मामला अब पुलिस के पास है और आरोपियों की तलाश जारी है। आरुषि और उनके परिवार ने इस ठगी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!