पूर्व भारतीय हॉकी कोच जगबीर सिंह को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jan, 2025 06:03 AM

former indian hockey coach jagbir singh suffered a heart attack

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह ने शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उपचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। दो बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे जगबीर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए...

नेशनल डेस्कः भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह ने शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उपचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। दो बार ओलंपिक विजेता टीम के सदस्य रहे जगबीर हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए टीम गोनासिका के साथ राउरकेला में थे। 

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को टीम के प्रशिक्षण सत्र के बाद जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी धमनी अवरुद्ध है। सूत्रों ने बताया कि जब डॉक्टर उनकी अवरुद्ध धमनी का इलाज कर रहे थे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा। 

एक सूत्र ने मीडिया से कहा, “टीम गोनासिका के प्रशिक्षण सत्र के बाद होटल लौटने पर जगबीर को सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह फिलहाल आईसीयू (सघन देखभाल इकाई) में हैं।” 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!