Edited By rajesh kumar,Updated: 13 Nov, 2022 04:36 PM
![former telangana mla satyanarayana reddy passes away](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_16_35_407305220mla-ll.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मंडाडी सत्यनारायण रेड्डी का बीमारी के कारण रविवार को तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मंडाडी सत्यनारायण रेड्डी का बीमारी के कारण रविवार को तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है। रेड्डी एक लेखक और कवि होने के साथ तेलुगु के अच्छे वक्ता थे और जनगांव जिले के घानपुर मंडल में रहते थे। उन्होंने पहले और दूसरे तेलंगाना आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।
पूर्व विधायक जन संघ और भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ एक अच्छे स्वयंसेवक भी थे। रेड्डी ने संयुक्त आंध्र प्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष के तौर पर दो कार्यकाल तक जिम्मेदारी संभाली है। रेड्डी वर्ष 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब बदलकर बीआरएस) में शामिल हो गए थे और वर्ष 2004 में संयुक्त आंध्र प्रदेश के हनमकोंडा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। उन्होंने वर्ष 2009 के चुनाव से पहले अपनी वफादारी बदल दी थी।
हनकोंडा निर्वाचन क्षेत्र को वर्ष 2009 के परिसीमन अभ्यास के दौरान वारंगल पश्चिम और वारंगल पूर्व में विभाजित कर दिया गया था। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री एररबेल्ली दयाकर राव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद बंदी संजय कुमार, विधायक एतेला राजेंदर सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने रेड्डी के निधन पर दुख व्यक्त किया है तथा शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।