Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Feb, 2025 03:50 PM
![found worm food ordered swiggy miss universe india finalist social media](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_49_141142875swiggy-ll.jpg)
मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 फाइनलिस्ट चयनिका देबनाथ के साथ। चयनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि स्विगी से खाना मंगाने पर उनकी डिश में कीड़ा निकला। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे खाद्य सुरक्षा...
नई दिल्ली: मशहूर ब्रांड से खाना मंगाने पर अगर उसमें कीड़ा निकल जाए तो कैसा लगेगा? यही अनुभव हुआ मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 फाइनलिस्ट चयनिका देबनाथ के साथ। चयनिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि स्विगी से खाना मंगाने पर उनकी डिश में कीड़ा निकला। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिससे खाद्य सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ गए।
चयनिका ने बताया कि उन्होंने "द गुड बाउल" नाम के क्लाउड किचन से राइस बाउल ऑर्डर किया था। जब वह खाना खाते हुए टीवी देख रही थीं, तो उन्हें कुछ चावल काले रंग के दिखे। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही अजीब स्वाद आया, उन्होंने तुरंत खाना थूका और देखा कि वह एक आधा खाया हुआ कीड़ा था। फिर ध्यान से देखे तो बाउल में और भी कीड़े मिले।
स्विगी का रिस्पॉन्स
चयनिका ने इस घटना के बारे में स्विगी से शिकायत की, लेकिन स्विगी की तरफ से जो प्रतिक्रिया आई, वह उन्हें और भी गुस्से में डालने वाली थी। स्विगी ने कहा, “रिफंड कर दिया गया है!” इस पर चयनिका ने गुस्से में स्विगी और द गुड बाउल को टैग करते हुए लिखा, “धन्यवाद @swiggyindia और @thegoodbowlindia, आपने मुझे कीड़े खिला दिए! क्या ग्राहकों की सेहत और सफाई की कोई अहमियत नहीं है?” जब चयनिका ने द गुड बाउल से संपर्क किया, तो वहां से सिर्फ उनका नंबर मांगा गया, लेकिन फिर कोई जवाब नहीं मिला।
कंपनियों की सफाई
स्विगी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "हाय चयनिका, ऐसा नहीं होना चाहिए था। कृपया हमें ऑर्डर की डिटेल्स डीएम करें, ताकि हम इसे टीम तक पहुंचा सकें।" वहीं, द गुड बाउल ने कहा, "हमें खेद है कि आपको इस अनुभव से गुजरना पड़ा। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही समाधान निकालेंगे।"
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने स्विगी और द गुड बाउल की खूब आलोचना की। एक यूजर ने कहा, “ये क्या बकवास है! अब से बाहर का खाना बंद!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “गुड बाउल को अब ‘बैड बाउल’ कहना चाहिए!” कई यूजर्स ने तो यह आरोप भी लगाया कि स्विगी और ये क्लाउड किचन ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और इन्हें तुरंत बैन कर देना चाहिए। यह घटना खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता पर गंभीर सवाल खड़ा करती है, खासकर तब जब बड़े-बड़े ब्रांड्स के तहत खाने का ऑर्डर किया जाए।