आज हुई थी वीरों की भूमि राजस्थान की स्थापना, पीएम मोदी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

Edited By vasudha,Updated: 30 Mar, 2021 11:02 AM

foundation day of rajasthan narendra modi congratulation

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और वैभवशाली विरासत के लिए विख्यात राजस्थान के सभी भाइयों और बहनों को राजस्थान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

PunjabKesari
गहलोत ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने  अपने संदेश में लिखा कि राजस्थान शौर्य एवं साहस का दूसरा नाम है। यहां की धरती रण बांकुरों एवं वीरांगनाओं की धरती है। अपने भव्य महलों, किलों, स्मारकों, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रदेश की विश्व में एक अलग पहचान है।

PunjabKesari
30 मार्च, 1949 को हुई थी राजस्थान की स्थापना
गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि राजस्थान दिवस के मौके पर वे प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें। उल्लेखनीय है कि 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर की तात्कालीन रियासतों के विलय के बाद ‘‘वृहत्तर राजस्थान संघ'' बना था। यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!