Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2024 07:12 PM
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को एक खाली पड़े भवन की दीवार गिर जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और एक महिला एवं एक बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना गढ़ थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास हुई।
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शनिवार को एक खाली पड़े भवन की दीवार गिर जाने से चार बच्चों की मौत हो गई और एक महिला एवं एक बच्चा घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना गढ़ थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के पास हुई।
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार ने संवाददाताओं को बताया कि ‘सनराइज पब्लिक' स्कूल के बच्चे घर जा रहे थे, तभी पास में ही एक खाली पड़े भवन की दीवार उनके ऊपर गिर गई। जिलाधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चे उस समय एक ‘केयरटेकर' के साथ घर जा रहे थे तथा जब तक उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया, तब तक चार की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि एक महिला और एक अन्य बच्चे को चोटें आई हैं, जिन्हें आगे के इलाज के लिए रीवा ले जाने की सलाह दी गयी।
पाल ने बताया कि प्रशासन मलबा हटा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और प्रभावित परिवारों को जल्द ही राहत राशि दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान अंकिता गुप्ता (पांच), मान्या गुप्ता (सात), सिद्धार्थ गुप्ता (पांच) और अनुज प्रजापति (पांच) के रूप में हुई है।