mahakumb

अमृतसर से चार नशा तस्कर काबू

Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Feb, 2025 07:00 PM

four drug smugglers arrested from amritsar

अमृतसर से चार नशा तस्कर काबू


चंडीगढ़, 21 फरवरीः(अर्चना सेठी)अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने दो विभिन्न मामलों में चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5.06 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान गुरजंट सिंह उर्फ कालू निवासी गांव बचीविंड, अमृतसर; जगजीत सिंह निवासी गांव राणियां, अमृतसर; साहिल कुमार उर्फ साहिल निवासी गांव घरियाला, तरन तारन और रिंकू निवासी बस्ती दूने वाली, गुरुहरसहाए, फिरोजपुर के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान आधारित नशा तस्करों के संपर्क में थे। ये नशा तस्कर अमृतसर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने के लिए सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन छावनी और सदर अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले के अन्य संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों और बरामदगियों की संभावना है।

पहले मामले के संबंध में चलाए गए ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए, कमिश्नर ऑफ पुलिस (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी सिटी-2 हरक्मल कौर और एसीपी वेस्ट शिवदर्शन सिंह की निगरानी में पुलिस स्टेशन छावनी की पुलिस टीमों ने विशेष ऑपरेशन चलाया और गुरजंट कालू और जगजीत सिंह के रूप में पहचाने गए संदिग्धों को माहल बाईपास क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 3.067 किलो हेरोइन बरामद की।

उन्होंने बताया कि इसी तरह इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस टीमों ने आगे की जांच के दौरान दो अन्य आरोपियों - जिनकी पहचान साहिल कुमार और रिंकू के रूप में हुई है - को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2 किलो हेरोइन बरामद की।

सीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी रिंकू नशीले पदार्थों के व्यापार से कमाए गए गैर-कानूनी पैसे को विभिन्न सप्लायरों को ट्रांसफर करने के लिए एक बड़ा हवाला नेटवर्क चला रहा था। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में और जांच जारी है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!