EPS Balance Check : क्या आपकी कंपनी आपके खाते में पैसे डाल रही है? इन 4 तरीकों से करें पता

Edited By Rahul Singh,Updated: 07 Jan, 2025 04:48 PM

four easy ways to check epf balance

भारत में कर्मचारियों के लिए Employee Provident Fund (EPF) या कर्मचारी भविष्य निधि (PF) एक महत्वपूर्ण बचत योजना है, जिसे Employees Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा संचालित किया जाता है।

बिजनैस डैस्क : भारत में कर्मचारियों के लिए Employee Provident Fund (EPF) या कर्मचारी भविष्य निधि (PF) एक महत्वपूर्ण बचत योजना है, जिसे Employees' Provident Fund Organisation (EPFO) द्वारा संचालित किया जाता है। इस योजना में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों समान रूप से योगदान करते हैं। यह राशि कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद या नौकरी बदलने पर उनके काम आती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि नियोक्ता कर्मचारी के PF अकाउंट में अपनी हिस्सेदारी जमा नहीं करते। अगर आपको यह जानना है कि आपके PF अकाउंट में पैसा जमा हो रहा है या नहीं, तो आप इसे चार आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं।

1. उमंग ऐप से PF बैलेंस चेक करें

- सबसे पहले Umang App को डाउनलोड करें और लॉग इन करें।
- अब ऐप में दिए गए Search बार में EPFO सर्च करें।
- फिर "View Passbook" पर क्लिक करें।
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें।
- एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
- OTP डालकर आप अपना PF बैलेंस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, बदले में 10 लाख पाओ... बिहार में हो रही गजब की ठगी

2. EPFO वेबसाइट से बैलेंस चेक करें

- EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- "For Employees" सेक्शन में जाएं और "Services" पर क्लिक करें।
- अब "Know your EPF Account Balance" पर क्लिक करें।
- अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।
- "Sign In" पर क्लिक करें और फिर "Passbook" पर जाएं।
- अब अपना PF अकाउंट चुनें और बैलेंस देख सकते हैं।

3. मिस्ड कॉल से PF बैलेंस चेक करें

EPFO ने एक विशेष नंबर जारी किया है, जिस पर आप मिस्ड कॉल देकर अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आपके PF अकाउंट की जानकारी होगी।

4. SMS से PF बैलेंस चेक करें

- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजें।
- अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं, तो "EPFO UAN HIN" लिखें।
- अंग्रेजी में जानकारी प्राप्त करने के लिए "EPFO UAN ENG" लिखें।
- इसे 7738299899 नंबर पर भेजें और तुरंत अपना PF बैलेंस जानें।

इन चार तरीकों से आप आसानी से अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके नियोक्ता ने आपकी पीएफ राशि में योगदान किया है या नहीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!