रामनगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 4 लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Feb, 2025 11:27 AM

four lakh people visited ramlala in ram mandir

गणतंत्र दिवस से शुरू हुआ रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम अब तक थमा नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में भक्तों की तांती लगातार जारी है। यह महाकुंभ के समान श्रद्धा का पर्व बन गया है, जिसमें भक्तों का नित्य आगमन हो रहा है।...

नेशनल डेस्क. गणतंत्र दिवस से शुरू हुआ रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम अब तक थमा नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में भक्तों की तांती लगातार जारी है। यह महाकुंभ के समान श्रद्धा का पर्व बन गया है, जिसमें भक्तों का नित्य आगमन हो रहा है। रामलला और बजरंगबली के दरबार में श्रद्धालुओं की अगाध आस्था साफ दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

प्रयागराज से रोज़ाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे अयोध्या में पिछले कुछ दिनों से लागू प्रतिबंध अब भी जारी हैं। इन प्रतिबंधों के चलते अब स्थानीय लोग भी घरों में कैद हो गए हैं। शुक्रवार को रामजन्मभूमि पथ, भक्तिपथ और रामपथ सभी श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हुए थे।

महाकुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे भक्तों का मुख्य केंद्र राम मंदिर और हनुमानगढ़ी बन गए हैं, जहां सबसे अधिक भीड़ जमा हो रही है। शुक्रवार की सुबह पांच बजे जब राम मंदिर के कपाट खुले, तब तक हजारों श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ पर कतार में खड़े थे।

पुलिस को भी करना पड़ा संघर्ष

PunjabKesari

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कारण पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, दिनभर भक्त रामलला के दर्शन करते रहे और गेट नंबर तीन से बाहर निकलते गए। भीड़ के कारण अब श्रद्धालुओं को सीधे दर्शन कराए जा रहे हैं, ताकि अधिक समय ना लगे।

लॉकरों की कमी, सामान रखने में परेशानी

श्रद्धालुओं के सामान रखने के लिए मंदिर परिसर में लॉकरों की कमी हो गई है। इसकी वजह से भक्तों के बैग और सामान जमा करने में दिक्कत हो रही है। सुरक्षा कर्मचारियों की प्राथमिकता यही है कि श्रद्धालु जल्दी से दर्शन करके मंदिर से बाहर निकलें, ताकि अन्य भक्तों को भी दर्शन का अवसर मिल सके।

दोपहर तक ढाई लाख लोगों ने किए दर्शन

PunjabKesari

मंदिर मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी अशोक सैनी के अनुसार, शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले थोड़ी कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन फिर भी यह संख्या काफी अधिक थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक ढाई लाख से अधिक लोगों ने रामलला के दर्शन किए थे। इसके बाद माना जा रहा है कि रात 10 बजे तक लगभग चार लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए होंगे।

हनुमानगढ़ी में भी भारी भीड़

राम मंदिर के अलावा हनुमानगढ़ी में भी भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। यहां भी श्रद्धालु कतारों में खड़े थे। हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने बताया कि मंदिर पहुंचने वाले सभी भक्तों को शीघ्र दर्शन करा कर बाहर निकाला जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग दर्शन कर सकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!