mahakumb
budget

भारत में Apple Intelligence के साथ खोले जाएंगे चार नए स्टोर्स, Ceo टिम कुक ने की पुष्टि

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Feb, 2025 04:34 PM

four new stores will be opened in india with apple intelligence

Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में पुष्टि की कि कंपनी का AI-पावर्ड सूट, Apple Intelligence इस साल अप्रैल से भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Apple के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि अभी तक भारत में AI से जुड़ी सेवाओं का सीमित उपयोग देखा गया था। अब...

गैजेट डेस्क. Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में पुष्टि की कि कंपनी का AI-पावर्ड सूट, Apple Intelligence इस साल अप्रैल से भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Apple के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि अभी तक भारत में AI से जुड़ी सेवाओं का सीमित उपयोग देखा गया था। अब भारतीय यूजर्स को iPhone, iPad और Mac डिवाइस पर AI-ड्रिवन टूल्स का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, जिसमें राइटिंग टूल्स, स्मार्ट रिप्लाई और ChatGPT जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

कुक का बयान और भारत पर फोकस

Apple के लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान टिम कुक ने बताया कि Apple Intelligence का रोलआउट कई भाषाओं के सपोर्ट के साथ होगा, जिनमें सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्ड इंग्लिश शामिल है। इसका मतलब यह है कि अब भारतीय यूजर्स को AI टूल्स का फायदा मिलेगा। कुक ने भारत को लेकर Apple के बढ़ते फोकस को भी हाइलाइट किया। उन्होंने बताया कि भारत अब Apple के लिए एक प्रमुख बाजार बन चुका है और दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान देश में रिकॉर्ड सेलिंग की गई है। इस तिमाही में iPhone भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल रहा।

भारत में स्टोर और AI का विस्तार

टिम कुक ने यह भी घोषणा की कि Apple भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए चार नए स्टोर्स खोलने जा रहा है, जो मौजूदा रिटेल स्टोर्स में शामिल होंगे। कुक ने कहा- भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है और PC और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। इसलिए यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

Apple Intelligence का वैश्विक विस्तार

Apple Intelligence का लॉन्च भारत के अलावा सिंगापुर जैसे देशों में भी किया जाएगा और यह एक ग्लोबल एक्सपांसन का हिस्सा है। कुक ने बताया कि इस AI सूट को फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सिंप्लीफाइड चीनी जैसे भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा। भारत के लिए इसमें लोकलाइज्ड इंग्लिश वर्जन भी पेश किया जाएगा।

Apple Intelligence सूट किसके लिए होगा उपलब्ध?

Apple Intelligence AI सूट का लाभ केवल iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro मॉडल्स के यूजर्स को मिलेगा। हालांकि, अगर आप इन डिवाइस का उपयोग करते हैं और AI फीचर्स का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको अपने डिवाइस की रीजनल सेटिंग्स बदलने की जरूरत होगी। इसके लिए आपको Setting > General > Language & Region में जाकर इंग्लिश (US) या Apple Intelligence को सपोर्ट करने वाली कोई भी भाषा अपनी डिवाइस की प्राइमरी भाषा के तौर पर चुननी होगी।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!