Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Dec, 2024 10:26 AM
ग्वालियर में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें चार आदिवासी समुदाय के लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना घाटीगांव क्षेत्र में हुई जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सभी लोग अपने गांव लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
नेशनल डेस्क। ग्वालियर में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें चार आदिवासी समुदाय के लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना घाटीगांव क्षेत्र में हुई जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। सभी लोग अपने गांव लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी जानकारी के अनुसार घाटीगांव क्षेत्र के कैथ गांव के सहरिया आदिवासी समुदाय के 31 लोग शनिवार शाम करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर पर सवार होकर शतावरी वन औषधि की खोज में जंगल गए थे। औषधि मिलने के बाद वे सभी रात में अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी-तिलावली तिराहे के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चार लोगों की मौत हो गई जिनमें फूलवती, रामदास आदिवासी, अरुण आदिवासी और कस्तूरी बाई शामिल हैं।
घायलों की मदद घटना की सूचना मिलते ही डायल-100 और प्रशासन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस से घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शव को डेडहाउस में रखा गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान भी अस्पताल पहुंची और घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।
वहीं कलेक्टर ने की मदद की घोषणा ग्वालियर कलेक्टर ने इस दुखद हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को शासन द्वारा मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है चार लोगों की मौत हो गई जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है और मृतकों के परिजनों को शीघ्र ही शासन के नियमों के अनुसार सहायता दी जाएगी।"
इस घटना ने ग्वालियर जिले में सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को और भी ज्यादा जाहिर कर दिया है।