Saurabh Murder Case: जेल में काले कपड़े पहनकर पहुंचे 4 लोग, सौरभ के हत्यारों से की मुलाकात

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Mar, 2025 12:32 PM

four people wearing black clothes reached the jail and met saurabh s killers

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं, लेकिन जेल में रहते हुए भी दोनों की अजीबोगरीब मांगें सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि दोनों जेल में एक साथ रहने...

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी मुस्कान और साहिल 19 मार्च से जेल में बंद हैं, लेकिन जेल में रहते हुए भी दोनों की अजीबोगरीब मांगें सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि दोनों जेल में एक साथ रहने की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने साफ कर दिया कि यह संभव नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान और साहिल जेल में अलग-अलग महिला व पुरुष बैरक में बंद हैं। दोनों रोज नई-नई मांगें जेल प्रशासन के सामने रख रहे हैं। अब तक उनकी कुछ मांगें पूरी भी हो चुकी हैं, जैसे  सरकारी वकील की व्यवस्था और साहिल के बाल कटवाना। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी मांग कि उन्हें जेल में साथ रखा जाए, यह संभव नहीं है। बीते दिन मुस्कान व साहिल  शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर चार वकीलों की टीम जब उनसे मिलने पहुंची, तब भी दोनों ने अपनी यही मांग दोहरा दी। वकीलों की टीम का नेतृत्व अधिवक्ता रेखा जैन कर रही थीं। वकीलों के मुताबिक, दोनों जल्द से जल्द जमानत भी चाहते हैं और इसे लेकर भी बातचीत कर रहे हैं।

परिवार ने किया किनारा, नानी ने दिखाई नरमी

इस हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल के परिवार ने उनसे कोई रिश्ता नहीं रखने का फैसला किया है। मुस्कान के माता-पिता ने तो उससे मिलने तक से इनकार कर दिया है। वहीं, साहिल की नानी का दिल पिघल गया और वह जेल में उससे मिलने पहुंचीं। मुस्कान की एक बेटी पीहू भी है, जिससे वह बात करना चाहती है। जेल अधीक्षक ने बताया कि इसके लिए परिजनों की अनुमति ली जाएगी। अगर परिजन सहमति देते हैं तो नियमानुसार मुस्कान की बेटी से उसकी मुलाकात कराई जाएगी।

अगर होते पति-पत्नी तो मिल सकते थे

जेल अधीक्षक ने बताया कि यदि मुस्कान और साहिल कानूनी रूप से पति-पत्नी होते, तो जेल के नियमों के तहत उन्हें कंपाउंड में मिलने दिया जा सकता था। लेकिन, चूंकि ऐसा नहीं है, इसलिए यह मांग पूरी नहीं की जा सकती।

क्या है पूरा मामला?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!