महाकाल मंदिर में दर्शन और भस्म आरती के नाम पर धोखाधड़ी, 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 12:48 PM

fraud in the name of darshan and bhasma aarti in mahakal temple

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पिछले पांच वर्षों में दर्शन और भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के नाम पर 100 से अधिक धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। ये शिकायतें मंदिर समिति और महाकाल थाना पुलिस को मिली हैं। इनमें से 21 शिकायतों में ही FIR दर्ज हो...

नेशनल डेस्क. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पिछले पांच वर्षों में दर्शन और भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के नाम पर 100 से अधिक धोखाधड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। ये शिकायतें मंदिर समिति और महाकाल थाना पुलिस को मिली हैं। इनमें से 21 शिकायतों में ही FIR दर्ज हो पाई है। एक मामले में आरोपी को दोषी नहीं पाया गया, जबकि 79 शिकायतें ऐसी हैं, जो थानों और मंदिर समिति के ऑफिस में पेंडिंग पड़ी हुई हैं और अब तक न्यायिक प्रक्रिया से नहीं जुड़ पाई हैं।

महाकाल थाना पुलिस के पास आई 100 शिकायतों में से अधिकतर मामलों में श्रद्धालुओं ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत महाकाल मंदिर समिति से की है। इसमें से 35 शिकायतों में मंदिर समिति ने थाना पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए कोई पत्र जारी नहीं किया है।

धोखाधड़ी के तरीके और बिचोलिए

महाकाल मंदिर की भस्म आरती बहुत प्रसिद्ध है और हर श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वह इस आरती में शामिल हो सके। प्रतिदिन 1700 श्रद्धालुओं को ही भस्म आरती में प्रवेश दिया जाता है। इस वजह से बिचोलिए और धोखेबाज सक्रिय हो गए हैं, जो श्रद्धालुओं को झांसा देकर पैसे वसूलते हैं।
इन धोखाधड़ी के मामलों में मंदिर समिति से जुड़े कर्मचारियों, पंडितों और सिक्योरिटी गार्ड्स तक का हाथ सामने आया है। यह लोग श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश दिलाने के नाम पर पैसे लेते हैं और इसके बदले उन्हें फर्जी वादे करते हैं।

निवारण के उपाय

महाकाल मंदिर समिति और पुलिस अब इन धोखाधड़ी के मामलों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से संपर्क न करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!