Edited By Pardeep,Updated: 18 Jul, 2021 04:25 AM
![freedom fighter and former karnataka minister g madegowda passes away](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_7image_04_25_02820202100-ll.jpg)
स्वतंत्रता सेनानी एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी माडेगौड़ा का शनिवार की रात यहां एक निजी अस्पताल में आयुजनित बीमारी से निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके प
मांड्याः स्वतंत्रता सेनानी एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी माडेगौड़ा का शनिवार की रात यहां एक निजी अस्पताल में आयुजनित बीमारी से निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके परिवार में चार पुत्र और पुत्री हैं।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया और एच डी कुमारस्वामी ने माडेगौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मांड्या जिले के तत्कालीन किरुगावालु विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक निर्वाचित माडेगौडा पूर्ववर्ती आर गुंडुराव नीत कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे। वह 1989 और 1991 में दो बार मांड्या से लोकसभा सांसद भी निर्वाचित हुए थे।
माडेगौड़ा कावेरी आंदोलन में सबसे अग्रणी थे और कई दशकों तक किसान संघर्ष का हिस्सा रहे। उन्होंने 1938 में शिवपुरा आंदोलन और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया था।