mahakumb

अमिताभ से लेकर आमिर तक, अब सनी लियोनी ने भी किया इस कारोबार में कूदने का फैसला, लगाया 8 करोड़ का दांव!

Edited By Mahima,Updated: 06 Feb, 2025 02:15 PM

from amitabh to aamir now sunny leone has also into this business

सनी लियोनी ने मुंबई के ओशिवारा में 8 करोड़ रुपये में ऑफिस स्पेस खरीदी है, जो उनके असली नाम 'करनजीत कौर वेबर' से खरीदी गई है। बॉलीवुड के कई सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सोनाक्षी सिन्हा ने भी रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है। बॉलीवुड...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे, जिनमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज शामिल हैं, रियल एस्टेट सेक्टर में भारी निवेश कर रहे हैं। अब इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है, वह नाम है सनी लियोनी का। सनी लियोनी ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है। यह प्रॉपर्टी उनके असली नाम 'करनजीत कौर वेबर' के नाम पर खरीदी गई है। 

किस नाम से खरीदी गई प्रॉपर्टी?
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत कौर वेबर है, और उन्होंने यह ऑफिस स्पेस करनजीत कौर वेबर के नाम से खरीदी है। प्रॉपर्टी की खरीदारी की जानकारी स्क्वायरयार्ड्स द्वारा प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स के हवाले से सामने आई है। यह प्रॉपर्टी ओशिवारा स्थित वीर ग्रुप के कमर्शियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो मुंबई के प्रमुख और तेजी से विकसित होते इलाकों में से एक है। 

स्पेस प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है
सनी लियोनी ने जो ऑफिस स्पेस खरीदी है, उसका कारपेट एरिया 176.98 वर्ग मीटर और बिल्ट-अप एरिया 194.67 वर्ग मीटर है। यह स्पेस प्रीमियम कमर्शियल प्रोजेक्ट का हिस्सा है और ऑफिस स्पेस की डील आनंद कमलनयन पंडित और रूपा आनंद पंडित की कंपनी ‘ऐश्वर्या प्रॉपर्टी एंड एस्टेट्स’ से हुई है। आनंद पंडित एक फिल्म निर्माता, वितरक और रियल एस्टेट डेवलपर हैं, जो मुंबई में कई प्रोजेक्ट्स चला रहे हैं। 

बॉलीवुड सितारों का रियल एस्टेट में निवेश
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड के कई सितारे रियल एस्टेट में निवेश करने लगे हैं। इनमें अमिताभ बच्चन का नाम सबसे प्रमुख है। हाल ही में बिग बी ने ओशिवारा में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था, जिसे उन्होंने 31 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर 83 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस प्रकार के निवेश से बॉलीवुड सितारे न केवल अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं, बल्कि बढ़ते मुनाफे का भी लाभ उठा रहे हैं।इसी तरह, सोनाक्षी सिन्हा ने भी 2020 में बांद्रा में एक अपार्टमेंट खरीदी थी, जिसे उन्होंने 22.5 करोड़ रुपये में बेचा, जबकि उन्होंने इसे महज 14 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इस प्रकार के निवेश बॉलीवुड सितारों के लिए एक शानदार तरीका बन गया है, जिसके जरिए वे रियल एस्टेट में पैसे लगा कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। 

2024 में बड़े निवेश की तस्वीर
2024 में बॉलीवुड सितारों का रियल एस्टेट में निवेश बढ़ता जा रहा है। बच्चन परिवार ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश रियल एस्टेट में किया। दीपिका पादुकोण की फर्म केए एंटरप्राइजेज ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में 17.8 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदी। वहीं, सुनील शेट्टी और उनके बेटे ने मुंबई के खार वेस्ट में एक प्रॉपर्टी 8.01 करोड़ रुपये में खरीदी है। आमिर खान ने भी बांद्रा में 9.75 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी है। 

कब करते हैं निवेश?
रियल एस्टेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बॉलीवुड सितारे ज्यादातर उन प्रॉपर्टीज में निवेश करते हैं, जिनका प्रोजेक्ट अपने शुरुआती चरण में होता है या फिर जिनका पजेशन मिलने वाला होता है। इसके अलावा, रेजिडेंशियल के साथ-साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी भी उनकी प्राथमिक पसंद होती है। इन्वेस्टमेंट से स्टार्स को ना सिर्फ संपत्ति का मुनाफा मिलता है, बल्कि वे रियल एस्टेट की बढ़ती मांग का फायदा भी उठाते हैं। कुछ बॉलीवुड सितारे जैसे मनोज बाजपेयी, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और अजय देवगन मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में कमर्शियल स्पेस के मालिक हैं। इन निवेशों से यह भी साबित होता है कि बॉलीवुड स्टार्स को रियल एस्टेट में निवेश एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प लगता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!