Edited By Pardeep,Updated: 15 Feb, 2025 12:26 AM
![from sets of tv shows to real life these actors fell in love with each other](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_00_24_22687845700-ll.jpg)
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिन्होंने साथ काम करते हुए प्यार पाया और अपनी रील लाइफ के रिश्ते को असल जिंदगी में भी अपनाया। जहां कुछ कपल्स की कहानियां खुशियों से भरी रही, वहीं कुछ रिश्तों की राहें अलग हो गईं। इन रिश्तों के बारे में बात...
नेशनल डेस्कः टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिन्होंने साथ काम करते हुए प्यार पाया और अपनी रील लाइफ के रिश्ते को असल जिंदगी में भी अपनाया। जहां कुछ कपल्स की कहानियां खुशियों से भरी रही, वहीं कुछ रिश्तों की राहें अलग हो गईं। इन रिश्तों के बारे में बात करें तो ये केवल फिल्मी पर्दे तक सीमित नहीं रहते, बल्कि दर्शक भी इनकी निजी ज़िंदगी में दिलचस्पी रखते हैं। कुछ कपल्स आज भी एक साथ हैं, जबकि कुछ का रिश्ता टूट चुका है। आइए जानते हैं उन टेलीविजन स्टार्स के बारे में जिनकी प्रेम कहानियाँ बहुत चर्चित रहीं:
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
टीवी के सबसे चर्चित शो 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल निभाने वाले अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का असल जीवन में भी रिश्ता चर्चा का विषय बना था। दोनों की कैमरे के सामने की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन जब सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, तो उनका रिश्ता टूट गया। इसके बाद, सुशांत का अचानक निधन हुआ, जबकि अंकिता ने अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया और शादी कर ली।
रश्मि देसाई और नंदीश संधु
फेमस शो 'उतरन' में रश्मि देसाई और नंदीश संधु की केमिस्ट्री ने दोनों को लाइमलाइट में ला दिया। दोनों ने शुरुआत में अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया, लेकिन नंदीश ने रश्मि को उनके बर्थडे पर शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और उन्होंने 2016 में तलाक ले लिया।
राम कपूर और गौतमी गाडगिल
राम कपूर और गौतमी गाडगिल का प्यार भी सेट पर शुरू हुआ था। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर 2003 में शादी कर ली। आज भी लोग इस कपल को काफी प्यार करते हैं और इनकी शादी को एक आदर्श मानते हैं।
आमिर और संजीदा
टीवी इंडस्ट्री के सुंदर और लोकप्रिय कपल आमिर और संजीदा ने 2012 में शादी की थी। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। हालांकि, 2021 में ये कपल अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला करते हुए अलग हो गए। उनके तलाक की खबर ने उनके फैंस को चौंका दिया था।
गुरमीत चौधरी और देबिना
टीवी के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना के बीच प्यार की शुरुआत एक टैलेंट हंट से हुई थी। गुरमीत, देबीना की रूममेट के बॉयफ्रेंड के दोस्त थे। कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया। इस प्यार को उन्होंने साल 2011 में शादी के बंधन में बदल दिया। ये कपल आज भी दर्शकों के बीच एक आदर्श के रूप में माना जाता है।
राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोगरा
टीवी के मशहूर कपल राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोगरा ने 'मर्यादा: लेकिन कब तक' शो के दौरान एक-दूसरे के करीब आकर 2011 में शादी की। हालांकि, आठ सालों तक एक साथ रहने के बाद, दोनों ने तलाक ले लिया और अलग-अलग रास्ते चुन लिए।