Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 21 Jan, 2025 02:02 PM
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, और सबसे चर्चित मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के...
इंटरनेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, और सबसे चर्चित मुकाबला 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है। टी-20 विश्व कप 2024 के बाद यह दोनों टीमों का पहला आमना-सामना होगा।
हाइब्रिड मॉडल में होगा भारत के मैच
पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। लेकिन भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के कारण दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति बनाई। इसके तहत भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के रोमांचक अध्यायों में से एक बनने वाला है।
ग्रुप और टीमों का वर्गीकरण
आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाए हैं।
ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, पहला मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
20 फरवरी, बांग्लादेश vs भारत, दूसरा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
21 फरवरी, अफगानिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, तीसरा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, चौथा मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
23 फरवरी, पाकिस्तान vs भारत, 5वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
24 फरवरी, बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड, छठा मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
25 फवरी, ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका, 7वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
26 फरवरी, अफगानिस्तान vs इंग्लैंड, 8वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
27 फरवरी, पाकिस्तान vs बांग्लादेश, 9वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
01 मार्च, दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड, 11वां मैच, ग्रुप-बी, समय 2:30 PM (IST)
02 मार्च, न्यूजीलैंड vs भारत, 12वां मैच, ग्रुप-ए, समय 2:30 PM (IST)
04 मार्च, TBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (A1 v B2), समय 2:30 PM (IST)
05 मार्च, TBC vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (B1 v A2), समय 2:30 PM (IST)
09 मार्च, TBC vs TBC, फाइनल, समय 2:30 PM (IST)
फाइनल में फिर से भारत-पाक मुकाबले की उम्मीद
अगर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करती हैं और सेमीफाइनल में जीत हासिल करती हैं, तो 9 मार्च को फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। यह मुकाबला दुबई में होगा और यह दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा।