Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jan, 2020 03:01 PM
![funny memes on social media after kunal kamra ban in airlines](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2020_1image_14_38_288323792kunalkamra-ll.jpg)
इंडिगो (Indgo) और एयर इंडिया (Air india) के बाद स्पाइसजेट ने भी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है। एयरलाइंस के कुणाल पर बैन लगाने के...
नेशनल डेस्कः इंडिगो (Indgo) और एयर इंडिया (Air india) के बाद स्पाइसजेट ने भी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर अपनी विमानन कंपनियों के जरिए यात्रा करने पर रोक लगा दी है। एयरलाइंस के कुणाल पर बैन लगाने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए हैं।
कुछ लोग इस बैन के खिलाफ हैं तो कुछ का कहना है कि कुणाल को पत्रकार के साथ ऐसा बिहेव नहीं करना चाहिए था और बैन सही है। कुणाल कामरा को लेकर कई मीम भी बन रहे हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_315652274kunal-tweet.jpg)
वहीं कुणाल भी अपना मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हटे और पहला मीम खुद कुणाल कामरा की तरफ से ट्वीट किया गया। कुणाल की तरफ से जो मीम शेयर किया गया उसमें वो सड़क पर बाइक को उठाकर ले जा रहे हैं। इस मीम के साथ कुणाल ने लिखा- मैंने सुना है कि रोड ट्रांसपोर्टेशन पर भी बैन है मेरा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_59_494963210memss.jpg)
एक यूजर ने लिखा कि फ्लाइट में बैन, रेल में बैन, सड़क से भी बैन... अब कुणाल कामरा प्राकृतिक परिवहन व्यवस्था से चलेंगे यानि कि एक गटर से दूसरे गटर। किसी अन्य ने लिखा कि अब कुणाल एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करेंगे और इस ऑटो को चलाएंगे भी खुद ही। सोशल मीडिया पर ऐसे कई ट्वीट और मीम आ रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_45_082862150tweetsfunny.jpg)
क्या है पूरा मामला
कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया था। इंडिगो ने जहां कामरा पर 6 महीने की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_258246482funny-mems.jpg)
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह' दी। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_432491780kunal-tweets.jpg)
कामरा ने ट्विटर पर पोस्ट किया Video
कामरा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गोस्वामी से पूछते दिखाई दे रहे हैं कि क्या वह ‘‘कायर हैं या पत्रकार हैं।'' इस दौरान गोस्वामी विमान में अपने लैपटॉप में कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके कान में इयरफोन्स लगे हुए हैं। वीडियो में कामरा कह रहे हैं, ‘‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त। अर्णब यह देश हित में है। मैं टुकड़े-टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं। आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए। आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है।''
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_45_023116448tweets.jpg)
कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं,‘‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं। यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे। मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है...।''
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_44_560562854tweets-funny.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_59_353164664funny-mems.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_00_401475728mems.jpg)