लॉन्च से पहले लीक हुई Samsung Galaxy S25 Ultra की तस्वीरें, कई कर्मचारियों को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Dec, 2024 01:00 PM

galaxy s25 ultra image leaking job lost samsung fired several employees

Samsung जनवरी 2025 में अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज लेकर आ रही है। इस सीरीज में कंपनी Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, सैमसंग ने अब तक इस सीरीज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी...

गैजेट डेस्क. Samsung जनवरी 2025 में अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज लेकर आ रही है। इस सीरीज में कंपनी Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, सैमसंग ने अब तक इस सीरीज के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हाल ही में Samsung Galaxy S25 Ultra की कुछ तस्वीरें लीक हो गईं, जिसके बाद कर्मचारियों नौकरी से हाथ धोना पड़ा। 

PunjabKesari

कर्मचारियों की चूक से लीक हुई तस्वीरें

रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Ultra की कुछ तस्वीरें हाल ही में लीक हो गईं और इसके लिए कंपनी के कुछ कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया। इन कर्मचारियों की चूक के कारण वे अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं। हालांकि, सैमसंग ने इस बारे में अभी तक यह नहीं बताया है कि कुल कितने कर्मचारियों को निकाल दिया गया है।

PunjabKesari

Galaxy S25 सीरीज का लॉन्च इवेंट

टिप्सटर इवान ब्लास के अनुसार, सैमसंग का "गैलेक्सी अनपैक्ड" 2025 इवेंट 22 जनवरी को आयोजित होने वाला है। इस इवेंट में गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, सैमसंग ने अब तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

PunjabKesari

 अनुमानित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने की संभावना है, जो शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में पिछले मॉडल S24 के अधिकांश डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में थोड़ा अलग और ज्यादा प्रीमियम डिजाइन हो सकता है, जो S24 अल्ट्रा से बेहतर होगा। इसके अलावा नए 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे का भी संकेत मिल रहा है, जो कैमरा अपग्रेड की ओर इशारा करता है।

एआई फीचर्स में होगी बढ़ोतरी

गैलेक्सी S25 सीरीज में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के फीचर्स को और भी बढ़ाया जा सकता है। इस साल सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज में कुछ एआई फीचर्स पेश किए थे। Apple ने अपने iPhone 16 सीरीज में भी एआई फीचर्स जोड़े हैं। अब सैमसंग की कोशिश होगी कि वह एआई के मामले में Apple से आगे निकले।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!