mahakumb

सुपारी देकर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Feb, 2025 07:08 PM

gang involved in murder by giving betel nuts exposed

सुपारी देकर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


चंडीगढ़, 21 फरवरी:(अर्चना सेठी)विदेशी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित टारगेट किलिंग मॉड्यूल के दो सदस्यों को राजपुरा से गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) पंजाब गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां दी।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान मलकीत सिंह उर्फ मैक्स, जो कि अजनाला, अमृतसर के गांव रोडाला का निवासी है और वर्तमान में फतेहगढ़ साहिब के गांव सेमपाली में रह रहा है, तथा संदीप सिंह उर्फ दीप, जो कि फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद का रहने वाला है, के रूप में हुई है।

पुलिस टीमों ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्तौल, जिनमें तीन .32 बोर, एक .30 बोर और एक .315 बोर देसी कट्टा शामिल है, 15 कारतूस और 1300 नशीली गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा, उनका काले रंग का होंडा एक्टिवा स्कूटर (पी बी 23 ए ए 0795) भी जब्त किया गया है।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जबरन वसूली से जुड़े दो आपराधिक मामलों में वांछित थे और उनके हैंडलर गोल्डी ढिल्लों ने उन्हें मोहाली और राजपुरा में सुपारी देकर हत्या करने का काम सौंपा था। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं और इनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, लूटपाट आदि के कई मामले दर्ज हैं।

डी.जी.पी. ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे अन्य संबंधित कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।

ऑपरेशन के संबंध में जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) पटियाला नानक सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल राजपुरा की पुलिस टीमों को पुख्ता सूचना मिली थी कि गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो सदस्य सरहिंद-राजपुरा रोड पर किसी को नशीली गोलियां पहुंचाने जा रहे हैं, जिसके बाद वे राजपुरा में एक टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे।

उन्होंने बताया कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, स्पेशल सेल राजपुरा ने इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय की अगुवाई में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को हथियारों और नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

एस.एस.पी. ने बताया कि दो प्रमुख व्यक्ति, जिन्हें विदेशी गैंगस्टरों से धमकी भरे फोन भी आए थे, गिरफ्तार आरोपियों के निशाने पर थे। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि इस संबंध में मामला एफ.आई.आर. नंबर 13, दिनांक 19/02/2025 को पटियाला के पुलिस स्टेशन सदर राजपुरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 22 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दर्ज किया गया है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!