Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Dec, 2022 05:34 PM
राजस्थान के सीकर में हुए गैंगवार मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी आज राजस्थान के एडीजी क्राइम रवि प्रकाश महेरदा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस फायरिंग में हरियाणा के दो शूटर घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है. सभी...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर में हुए गैंगवार मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी आज राजस्थान के एडीजी क्राइम रवि प्रकाश महेरदा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस फायरिंग में हरियाणा के दो शूटर घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है. सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। हमें नहीं पता कि इसके पीछे कौन सा गिरोह है।
बता दें कि राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर की कुछ लोगों ने शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी। सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राजू ठेहट की शनिवार सुबह लगभग सवा 10 बजे सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।