Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Oct, 2024 09:14 PM
हरिद्वार में गंगनहर को आगामी 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह बंदी विजयदशमी की रात से शुरू हुई, जिसके चलते हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों में पानी नहीं रह गया। इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नेशनल डेस्क : हरिद्वार में गंगनहर को आगामी 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह बंदी विजयदशमी की रात से शुरू हुई, जिसके चलते हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों में पानी नहीं रह गया। इस वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, संध्या कालीन गंगा आरती से पहले, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच कुछ पानी छोड़कर हरकी पैड़ी पर 2 से 2.5 फुट पानी पहुंचाया, लेकिन यह स्नान के लिए पर्याप्त नहीं था।
गंगनहर को हर साल इसी समय साफ-सफाई और मरम्मत के लिए बंद किया जाता है। शनिवार की रात भीमगोड़ा बैराज से गंगनहर में पानी रोक दिया गया। इसके बाद रविवार को हरकी पैड़ी और सभी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पानी नहीं बचा। गंगनहर बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान और कर्मकांड करने में काफी कठिनाई हुई।