Edited By Pardeep,Updated: 04 Mar, 2025 10:10 PM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मैच में हराया है।
नेशनल डेस्कः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मैच में हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे।
पहले जहां बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जबर्दस्त लय में नजर आए। मैच के दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए। एक समय पर तो ऐसा लग रहा था कि अगर वह मैदान में कुछ देर और टिक जाते तो कंगारू टीम 300 के करीब पहुंच जाती। मगर भारतीय टीम की तरफ से पारी का 37वां ओवर लेकर मैदान में आए शमी की एक गेंद को वह सही तरीके से भांप नहीं पाए। नतीजन उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा।
स्मिथ के आउट होते ही गौतम गंभीर का वीडियो हुआ वायरल
स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद सहयोगी स्टॉप भी काफी खुश नजर आए। टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का तो अलग ही मिजाज नजर आया। उन्होंने हुंकार भरते हुए अपनी प्रसन्नता को जाहिर किया। इस दौरान उन्हें कुछ बुदबुदाते हुए भी देखा गया। मगर उन्होंने क्या कहा। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
बता दें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद 264 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है। भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए।