Edited By Mahima,Updated: 05 Mar, 2025 10:49 AM

गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 4 विकेट से जीत के बाद आलोचकों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी की आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता और टीम के चयन और बैटिंग पोजिशन पर उनका पूरा विश्वास है। गंभीर ने विराट कोहली, अक्षर...
नेशनल डेस्क: भारत ने 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम सेलेक्शन, बैटिंग ऑर्डर और आलोचनाओं पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। गंभीर ने खुलकर अपनी बात रखी और खिलाड़ियों के चयन पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया।
गंभीर ने कहा, "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं। मुझे बस अपनी टीम और ड्रेसिंग रूम के साथ वफादारी की अहमियत है। 140 करोड़ भारतीयों, खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम के साथ अपनी वफादारी निभाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। मुझे लोगों की आलोचना और उनके एजेंडों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे सिर्फ अपनी नौकरी में वफादारी निभाने की अहमियत है, ताकि मैं शांति से रह सकूं।"
मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता
टीम के चयन और बैटिंग ऑर्डर के बारे में जब सवाल पूछा गया, तो गंभीर ने अक्षर पटेल का समर्थन किया, जिन्हें पांचवें नंबर पर भेजा गया है। अक्षर ने सेमीफाइनल में 27 रन की अहम पारी खेली। गंभीर ने कहा, "मैंने पहले भी कहा है कि मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अक्षर एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उसकी गुणवत्ता हम सभी जानते हैं। हम उसे 5वें नंबर पर भेजते रहेंगे ताकि वह अपनी काबिलियत दिखा सके।" गंभीर ने यह भी कहा कि अक्षर ने पहले भी 5वें नंबर पर खेलते हुए अहम पारियां खेली हैं और इस पोजिशन पर उसकी उपयोगिता पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट को इसी तरह खेला जाना चाहिए, और हम यही तरीके से खेलते रहेंगे। हमें अक्षर की क्षमता पर पूरा विश्वास है और वह अपनी भूमिका में बेहतरीन तरीके से काम कर रहा है।"
विराट कोहली की आलोचना पर गंभीर का जवाब
विराट कोहली ने सेमीफाइनल में 84 रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि, एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या कोहली को लेग स्पिन के खिलाफ परेशानी हो रही है, तो गंभीर ने पलटकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, "जब आप 300 मैच खेलते हैं, तो किसी न किसी गेंदबाज के खिलाफ आउट हो जाते हैं, और यह कोई बड़ी बात नहीं है। कोहली ने इस टूर्नामेंट में शतक भी बनाया है और यहां तक कि 84 रन भी बनाए। अगर आप 300 वनडे मैच खेलते हैं, तो एक खास गेंदबाज के खिलाफ आउट होना सामान्य है।" गंभीर ने यह भी कहा कि कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। कोहली का यह प्रदर्शन उनके अनुभव और कड़ी मेहनत का परिणाम है, और यह आलोचनाओं को नजरअंदाज करने का समय है।
केएल राहुल के बैटिंग पोजिशन पर गंभीर का समर्थन
केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजे जाने पर भी गंभीर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "क्रिकेट एक टीम खेल है, और एक टीम में नंबर मायने नहीं रखते। हमें यह देखना होता है कि कौन सा खिलाड़ी टीम के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। केएल राहुल ने छठे नंबर पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और उसने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है।" गंभीर ने आगे कहा, "हमारा लक्ष्य बैटिंग पोजिशन पर नहीं, बल्कि टीम के लिए सही प्रदर्शन करने पर है। हमें अपने प्लेइंग-11 में जो खिलाड़ी है, उसी के साथ टीम की जरूरत के मुताबिक खेलना होता है। केएल ने अपनी भूमिका को खुशी-खुशी निभाया है और हम इसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।"
गौतम गंभीर ने एक बार फिर साबित किया कि वह अपनी टीम और खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह से वफादार हैं। उन्होंने टीम के चयन और बैटिंग ऑर्डर पर उठाए गए सवालों का दृढ़ता से जवाब दिया और यह साफ किया कि भारतीय टीम को लेकर उनकी प्राथमिकता सिर्फ प्रदर्शन है, न कि आलोचनाओं की परवाह करना। टीम की एकजुटता और खिलाड़ियों की क्षमता को उन्होंने प्रमुख माना और यही उनके नेतृत्व का मुख्य आधार है।