Edited By Radhika,Updated: 26 Mar, 2025 12:54 PM

पाकिस्तान में हाल ही में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद BCCI ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को 58 करोड़ रुपये की ईनामी राशि देने का ऐलान किया था। इस ईनामी राशि में खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये मिले।
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान में हाल ही में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद, BCCI ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को 58 करोड़ रुपये की ईनामी राशि देने का ऐलान किया था। इस ईनामी राशि में खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये मिले। वहीं असिस्टेंट कोच और सहयोगी स्टाफ को 50-50 लाख रुपये दिए गए। BCCI के इस फैसले पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रिएक्ट करते हुए बोर्ड की तारीफ की और साथ ही गंभीर के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
BCCI की ईनामी राशि पर गावस्कर की तारीफ-
गावस्कर ने BCCI के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि बोर्ड अब धन की भरमार से सभी के प्रयासों को पुरस्कृत कर रहा है। उन्होंने बताया, "चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के बाद BCCI ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी के लिए 58 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया था। इससे पहले ICC T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद BCCI ने टीम और स्टाफ के लिए 125 करोड़ रुपये की राशि घोषित की थी। यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है।"
गंभीर पर उठाए सवाल-
गावस्कर ने गौतम गंभीर से एक सवाल करते हुए कहा , "राहुल द्रविड़ ने जब भारत को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दिलाई, तो उन्होंने अपने सहयोगी स्टाफ से ज्यादा राशि लेने से मना कर दिया था और वह उनके बराबर ही राशि लेना चाहते थे।" गावस्कर ने यह भी कहा कि अब जबकि BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर ईनामी राशि का ऐलान कर दिया है, एक पखवाड़े से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन गौतम गंभीर की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने सवाल उठाया, "क्या गंभीर भी द्रविड़ की तरह उदाहरण पेश करेंगे, या फिर यह दिखेगा कि द्रविड़ एक अच्छे रोल मॉडल नहीं थे?"
क्या गंभीर भी करेंगे द्रविड़ जैसा?
गावस्कर ने पूछा, "क्या गौतम गंभीर अपने सहयोगी स्टाफ के बराबर राशि लेने का फैसला करेंगे, जैसे राहुल द्रविड़ ने किया था? या फिर ऐसा है कि इस मामले में द्रविड़ का तरीका अच्छा नहीं माना जाएगा?" इस सवाल के बाद, गंभीर की तरफ से इस बारे में अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है।
BCCI की नीति पर सवाल उठाना जरूरी-
गावस्कर ने यह भी कहा कि यह सवाल इस कारण उठाया जा रहा है क्योंकि एक बड़े कोच के तौर पर गंभीर का फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण होगा। द्रविड़ ने यह कदम एक उदाहरण स्थापित करने के रूप में उठाया था और इस बार यह देखना होगा कि क्या गंभीर भी ऐसे ही कदम उठाते हैं।