mahakumb

गर्मियों से पहले आधी कीमत पर मिल रहे Cooler! चेक करें 3 जबरदस्त डील

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Feb, 2025 04:44 PM

get coolers at half the price before summer

गर्मी का मौसम अभी से असर दिखाने लगा है और ऐसे में घर को ठंडा रखने के लिए कूलर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर इस समय शानदार डील्स उपलब्ध हैं। यहां आपको कूलर्स पर भारी छूट मिल रही है, जिससे आप...

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम अभी से असर दिखाने लगा है और ऐसे में घर को ठंडा रखने के लिए कूलर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अगर आप नया कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर इस समय शानदार डील्स उपलब्ध हैं। यहां आपको कूलर्स पर भारी छूट मिल रही है, जिससे आप इन्हें बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट पर मिल रही 3 शानदार डील्स के बारे में, जहां आपको कूलर्स आधी कीमत पर मिल रहे हैं।

1. BAJAJ 24 L Room/Personal Air Cooler
बजाज कंपनी का यह 24 लीटर कूलर फ्लिपकार्ट पर 28% छूट के साथ मिल रहा है। अब इसे सिर्फ ₹5,299 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI ऑप्शन के जरिए ₹1500 तक की छूट मिल रही है, और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1250 तक की छूट मिल रही है।

2. Orient Electric 23 L Room/Personal Air Cooler
यह ओरिएंट इलेक्ट्रिक का 23 लीटर कूलर अब सिर्फ ₹5,790 में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत ₹8,990 थी। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ ₹1500 तक की छूट और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1250 तक की छूट दी जा रही है।

3. Voltas 36 L Room/Personal Air Cooler
वोल्टास का 36 लीटर कूलर भी फ्लिपकार्ट पर बेहतरीन छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत ₹11,390 थी, लेकिन अब इसे सिर्फ ₹5,999 में खरीदा जा सकता है। IDFC FIRST बैंक क्रेडिट EMI ऑप्शन और Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ ₹1200 तक की छूट मिल रही है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन के साथ ₹1500 तक की छूट भी मिल रही है। बैंक ऑफर के बाद कूलर की कीमत सिर्फ ₹4,499 रह जाती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!