अनोखी पहल: पिता ने बेटी को शादी में महंगी गाड़ी देने की बजाय गिफ्ट किया ट्रैक्टर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Dec, 2024 03:47 PM

ghaziabad farmer father gifted a tractor to daughter at her wedding

भारत में अक्सर यह देखा जाता है कि बेटियों को कई घरों में बोझ माना जाता है। हालांकि, अब समाज और परिवारों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब लोग अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह किसी पर बोझ न बने। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण...

नेशनल डेस्क. भारत में अक्सर यह देखा जाता है कि बेटियों को कई घरों में बोझ माना जाता है। हालांकि, अब समाज और परिवारों की सोच में बदलाव आ रहा है। अब लोग अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह किसी पर बोझ न बने। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण गाजियाबाद जिले के कुसलिया गांव से सामने आया है, जहां एक किसान ने अपनी बेटी को गिफ्ट में महंगी गाड़ी देने की बजाय एक ट्रैक्टर दिया है।

गिफ्ट में ट्रैक्टर देने की अनोखी पहल

PunjabKesari

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के कुसलिया गांव के किसान सकील बेग ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की। इस शादी में उन्होंने अपनी बेटी को गिफ्ट में ट्रैक्टर दिया, जो कि आमतौर पर किसी शादी में महंगी गाड़ी देने की परंपरा के विपरीत था। सकील बेग ने बताया कि उनका उद्देश्य था कि उनकी बेटी ससुराल में किसी पर बोझ न बने और वह आत्मनिर्भर बने।  उनकी बेटी का ससुराल पक्ष भी किसान है। इसलिए परिवार के सभी सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करके उन्होंने यह फैसला लिया।

सकील बेग के इस फैसले को क्षेत्र और समाज में बहुत सराहा जा रहा है। उनके परिवार के सदस्य भी इस निर्णय से खुश हैं। परिवार के सदस्य हुमायूं मिर्जा ने इस पहल को बहुत सकारात्मक बताया और कहा कि यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक किसान अपने परिवार की जरूरतों को समझते हुए सही निर्णय लेता है।

नई सोच का आह्वान

PunjabKesari

इस फैसले ने न केवल कुसलिया गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज में एक नई सोच को बढ़ावा दिया है। यह पहल इस बात को साबित करती है कि दिखावा करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है व्यावहारिकता। समाज में यह सोच विकसित हो रही है कि बेटियों को भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना जरूरी है, ताकि वे अपने परिवार और समाज में किसी पर बोझ न बने। सकील बेग का यह कदम इस बात का प्रतीक है कि परिवार और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!