Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Mar, 2025 09:31 AM

गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र स्थित दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की जान चली गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बॉयलर कैसे...
नेशनल डेस्क। गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत
इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि बॉयलर कैसे फटा? पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है वहीं सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: स्पेस में ISRO की धमाकेदार बैटिंग, डॉकिंग-अनडॉकिंग के बाद मारा 'सिक्स'
तेज आवाज से दहल उठे लोग
बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग डर के मारे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और पूरी घटना की जांच करने का आश्वासन दिया।