Edited By Mahima,Updated: 06 Feb, 2025 04:16 PM
कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची ने अपनी टीचर के मेकअप का मजाक उड़ाया। उसने टीचर को देख कर हंसी में कहा कि वह सज-धज कर आई हैं, unaware कि उसका माइक चालू था। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया, जिसमें यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए।...
नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के दौरान जब स्कूल, कॉलेज और दफ्तर बंद हो गए थे, तब ऑनलाइन क्लासेज़ का दौर शुरू हुआ था। यह समय बच्चों के लिए शरारतों और मस्ती से भरा हुआ था, क्योंकि अब वे घर पर रहकर अपनी शैतानी कर सकते थे। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज़ के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें बच्चों ने टीचर्स के साथ मजाक किया था। एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बच्ची ने अपनी टीचर के मेकअप का मजाक उड़ाया है।
वीडियो में क्या हुआ?
इस वायरल वीडियो में एक बच्ची ऑनलाइन क्लास में जुड़ते ही अपनी टीचर का मजाक उड़ाने लगती है। टीचर ऑनलाइन क्लास में बच्चों के जुड़ने का इंतजार कर रही होती हैं, और जैसे ही एक बच्ची क्लास में जुड़ती है, वह टीचर को देख कर कहती है, "ये देखो, सोशल स्टडीज की क्लास के नाम पर इतनी सज-धज कर आई हैं। लिप्स्टिक लगाई है, कान में बालियां हैं, हाइलाइटर लगाया है, काजल भी लगाकर आई हैं, गोरी भी दिख रही हैं।" बच्ची की ये बातें सुनकर टीचर एकदम चुप हो जाती हैं और बस उसकी बातें सुनती रहती हैं, जबकि उनके चेहरे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं होती। बच्ची का माइक चालू था और उसके शब्द पूरी क्लास के बच्चों के सामने आ रहे थे। वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि क्लास के अन्य बच्चे बच्ची की बातों पर हैरान होते हैं और कुछ बच्चे हंसी रोकने की कोशिश करते हुए चुपचाप मुस्कराते हैं। हालांकि, टीचर अपनी चुप्पी बनाए रखती हैं और वीडियो में उनका चेहरा कुछ नहीं कहता। यह बात दर्शाती है कि टीचर ने इस शरारत को सहन किया और खुद को शांत रखा।
बच्ची को माइक के बारे में नहीं था अंदाजा
वीडियो से यह साफ़ होता है कि बच्ची को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका माइक ऑन है और उसकी बातें पूरी क्लास में सुनाई दे रही हैं। इसे देखते हुए कई लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, "टीचर को कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें?" वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "कुछ भी बोलो, टीचर अंदर ही अंदर खुश होंगी कि बच्ची ने उनके मेकअप को लेकर ध्यान दिया।"
सोशल मीडिया पर वीडियो का हंगामा
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाखों बार देखा और लाइक किया गया है। वीडियो को देखकर लोग टीचर की चुप्पी को लेकर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि "कौन सा बच्चा बोल रहा है, मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा।" कई लोगों ने इसे एक प्यारी सी शरारत मानते हुए बच्ची की बातें मजेदार बताई हैं। यह वीडियो न केवल बच्चों की मासूमियत को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि ऑनलाइन क्लासेस के दौरान बच्चों की शरारतें अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। टीचर के मेकअप का मजाक उड़ाना और उनके बिना किसी प्रतिक्रिया के यह घटना घटित होना एक मजेदार स्थिति बन गई है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई है और इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।