नाबालिग किशोर पर था बेटी से प्रेम संबंध का शक, पिता और भाइयों ने पीट-पीटकर किया मर्डर

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jan, 2025 06:20 AM

girl s father and two brothers beat minor to death on suspicion of love affair

महाराष्ट्र के पुणे में प्रेम प्रसंग होने के संदेह में 17 वर्षीय लड़के की हत्या करने के आरोप में एक लड़की के पिता समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे में प्रेम प्रसंग होने के संदेह में 17 वर्षीय लड़के की हत्या करने के आरोप में एक लड़की के पिता समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणेश तांडे (17) को बुधवार रात वाघोली इलाके में बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया, "वह (नाबालिग) लक्ष्मण पेटकर की बेटी का दोस्त था। वे रोजाना बातें करते थे। पेटकर परिवार उनकी दोस्ती के खिलाफ था जिसके कारण उन्होंने उसकी हत्या करने की साजिश रची।" 

अधिकारी ने बताया, "गणेश रात करीब 12.30 बजे अपने दोस्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था तभी लक्ष्मण और उसके बेटे नितिन और सुधीर ने उसे घेर लिया और लोहे की छड़ों तथा पत्थरों से उसकी पिटाई कर दी। गणेश की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।" अधिकारी ने बताया कि तीनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!