कन्नौज: किशोरी के बाल झूले में फंसे, चमड़ी के साथ उखड़े, हालत गंभीर

Edited By Rahul Rana,Updated: 11 Nov, 2024 04:27 PM

girl s hair stuck in swing skin torn off condition critical

कन्नौज के अमोलर में मेले में लगे झूले पर बैठी किशोरी के बाल पाइप में फंस गए। देखते ही देखते किशोरी के बाल झूले में फंसते ही चले गए। झूला जब तक रुका किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई।

नेशनल डेस्क। कन्नौज के अमोलर में मेले में लगे झूले पर बैठी किशोरी के बाल पाइप में फंस गए। देखते ही देखते किशोरी के बाल झूले में फंसते ही चले गए। झूला जब तक रुका किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई। 

जिसके बाद किशोरी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। किशोरी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उसने हेयरविग पहन रखी हो। बता दें कि क्षेत्र के ग्राम माधौनगर में मेला लगा हुआ था। 

मेले में बच्चों के झूलने के लिए झूला भी लगा है। शनिवार शाम को गांव के चौकीदार धर्मेंद्र कठेरिया की 13 वर्षीय पुत्री अनुराधा झूला झूलने के लिए गई थी। झूले पर बैठने के बाद अनुराधा के बाल झूले के लोहे के पाइप में फंस गए, जब तक वह कुछ समझ पाती उसके पूरे बाल फंस गए। 

वहीं अनुराधा के शोर मचाने पर जब तक संचालक ने झूले को रोका, उसके सारे बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई। यह देखकर झूले पर बैठे और आसपास मौजूद लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे और झूला संचालक की मदद से अनुराधा को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके पूरे बाल उखड़ गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!