Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Feb, 2025 12:51 PM
![girlfriend betrayed him after promising to die together](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_51_183729819suicide-ll.jpg)
लुधियाना के काकोवाल रोड स्थित बीएस एस्टेट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 17 वर्षीय अर्पण शर्मा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड से चैटिंग के दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्क. लुधियाना के काकोवाल रोड स्थित बीएस एस्टेट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 17 वर्षीय अर्पण शर्मा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड से चैटिंग के दौरान फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कैसे हुई घटना?
अर्पण के परिवार वालों को इस घटना का पता तब चला, जब वे उसे चाय के लिए बुलाने उसके कमरे में गए। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, जब दरवाजा तोड़ा गया, तो उन्होंने देखा कि अर्पण पंखे से लटका हुआ था और उसका मोबाइल जमीन पर गिरा पड़ा था।
परिवार ने क्या बताया?
अर्पण के पिता रोहित शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की स्कूल की एक लड़की से करीब आठ महीने से दोस्ती थी। इस बारे में दोनों परिवारों को जानकारी थी और वे उनकी शादी के लिए भी राज़ी थे। लड़की का उनके घर आना-जाना भी था।
अर्पण की बुआ मोनिका के अनुसार, उसके मोबाइल चैट से पता चला कि उसने और उसकी गर्लफ्रेंड ने 6 फरवरी को एक साथ आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। घटना के समय दोनों इंस्टाग्राम पर चैट कर रहे थे और अर्पण ने फंदे की तस्वीर भी लड़की को भेजी थी। लेकिन जहां अर्पण ने फंदा लगा लिया, वहीं लड़की ने ऐसा नहीं किया।
गर्लफ्रेंड का परिवार घर से फरार
घटना के बाद से लड़की अपने परिवार के साथ घर से फरार है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि दोनों ने आत्महत्या का फैसला क्यों लिया था और क्या किसी ने उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया था।
इस दर्दनाक घटना के बाद अर्पण के माता-पिता सदमे में हैं और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की पूरी छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।