Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Nov, 2023 05:25 PM
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली भारत को निराशाजनक हार से फैंस काफी बौखलाए हुए है। इस बीच कई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया। जिसके बाद अब विनी...
नेशनल डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली भारत को निराशाजनक हार से फैंस काफी बौखलाए हुए है। इस बीच कई लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को अपने निशाने पर ले लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया। जिसके बाद अब विनी रमन काभी दर्द छलका।
दरअसल, ट्रोलर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया के ज़रिए गालियां देना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की पत्नी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख साझा करते हुए एक पोस्ट शेयर की।
बता दें कि मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भारतीय मूल नागरिक है। उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था और वो ऑस्ट्रेलिया में ही पली-बढ़ी हैं। वहीं विनी रमन ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इंस्टाग्राम के ज़रिए एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने लिखा, “सभी नफरत भरे और बेकार मैसेज को संकेत दें. अच्छे से रहिए...” उन्होंने आगे लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये कहना पड़ रहा है लेकिन आप भारतीय हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं जहां बढ़े हुए हैं और ज़्यादा ज़रूरी उस टीम को जिसमें आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं.” उन्होंने अपने हेटर्स को कहा, “शांत रहिए और अपने इस गुस्से को दुनिया के ज़रूरी मुद्दों की तरफ मोड़िए.”
बता दें कि मैक्सवेल और विनी रमन ने 2022 में शादी की थी. विनी भारत के तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 पर ऑलआउट हो गई थी औऱ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया।