mahakumb

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की शुरुआत, PM Modi करेंगे शुभारंभ

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 23 Feb, 2025 09:39 AM

global investors summit gis begins in bhopal pm modi will inaugurate

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन बचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 फरवरी को भोपाल में इस समिट का शुभारंभ करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा 2 दिन का होगा और...

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की शुरुआत में अब सिर्फ एक दिन बचा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 फरवरी को भोपाल में इस समिट का शुभारंभ करने के लिए पहुंचेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा 2 दिन का होगा और इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के दौरे की जानकारी

➤ पीएम मोदी आज दोपहर दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
➤ भोपाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा इसके बाद वह लालघाटी और VIP रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगे।
➤ शाम को 6 बजे पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे और सत्ता व संगठन पर चर्चा करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: Mahashivratri के लिए NH-9 पर रूट डायवर्जन, 24 फरवरी से 27 फरवरी तक ट्रैफिक Advisory जारी

 

प्रधानमंत्री के शुभारंभ से पहले कार्यक्रम

➤ 25 फरवरी को सुबह 10 बजे पीएम मोदी इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे।
➤ इसके बाद पीएम मोदी दोपहर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, ड्राइवर की मौत 19 घायल

 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के दौरान बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के चलते राजधानी भोपाल को खास तरीके से सजाया गया है। राजधानी अब जगमगाती रोशनी से भरी हुई है। समिट के दौरान भोपाल में 3 दिन तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगा। इस दौरान लोग को यह सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान को चेक करें क्योंकि एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय तक के रास्ते ट्रैफिक से भरे रहेंगे।

समिट के सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान का कंट्रोल रूम मानव संग्रहालय में होगा। समिट के दौरान राजधानी और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा के लिए 6500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की 50 सदस्यीय टीम सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!